क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा में इन जगहों पर ली सेल्फी तो खैर नहीं, सरकार ने बनाए 'नो सेल्फी जोन'

Google Oneindia News

पणजी। गोवा में हाल ही में समुद्र किनारे सेल्फी लेने के दौरान डूबने की कई घटनाओं को देखते हुए राज्य की तरफ से नियुक्त जीवन रक्षक एजेंसी ने समुद्र किनारे के 24 स्थानों को 'नो सेल्फी जोन' घोषित किया है। यहीं नहीं एजेंसी ने डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए समुद्र किनारे 'नो स्वीम जोन' चिह्नित कर वहां लाल झंडे लगा दिए हैं।

goa

राज्य सरकार द्वारा नियुक्त निजी लाइफगार्ड एजेंसी 'दृष्टि मरीन' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि शंकर ने बताया, उत्तर गोवा के बाम्बोलिम और सिरिदाओ के बीच बागा नदी , दोना पाउला जेट्टी, सिंक्वेरिम फोर्ट, अंजुना, वागाटोर, मोरजिम, अश्वेम, आरामबोल, केरीम क्षेत्रों को 'नो सेल्फी' क्षेत्र के तौर पर चिह्नित किया गया है। वहीं दक्षिण गोवा में अगोन्डा, बोगमालो, होलांट, बाइना, जैपनीज गार्डन, बेतुल, कानागुइनिम, पालोलेम, खोला, काबो डे रामा, पोलेम, गलगीबाग, तालपोना और राजबाग 'नो सेल्फी' क्षेत्र होंगे। इन क्षेत्रों में 'नो सेल्फी' के साइन बोर्ड लगे होंगे

रवि शंकर ने बताया कि समुद्र तटों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर नो-सेल्फी जोन निर्धारित किए गए हैं। फिसलन भरी और पथरीली जगह पर फटॉग्रफी के दौरान यहां अक्सर दुर्घटना हो जाती है। यहां समुद्र तटों पर मौजूद पथरीली जगह फोटोग्राफी प्रेमियों को और भी आकर्षित करती है।

उन्होंने कहा,'इसके बाद वहां लगे झंडों पर चित्रित दिशा-निर्देश, आपातकालीन निशुल्क फोन नंबर तथा 'क्या करना चाहिए' और 'क्या नहीं करना चाहिए' के निर्देश लिखे जा रहे हैं।' दो अलग-अलग मामलों में 17 जून को सेल्फी लेते समय तमिलनाडु निवासी दो पर्यटकों की मौत हो गई थी।

Comments
English summary
No selfie zones identified in Goa to curb drowning incidents
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X