क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी की रैलियों में प्लास्टिक की बोतल पर प्रतिबंध, मिट्टी के घड़े में मिलेगा पानी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लोगों को लगातार जागरूक करते रहते हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए पीएम मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं। तमिलनाडु में समुद्र किनारे पीएम मोदी ने खुद समुद्र तट पर पड़ी प्लास्टिक की बोतलों को उठाया। पीएम मोदी की रैलियों को भी प्लास्टिक फ्री करने की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री की रैलियों में अब प्लास्टिक की बोतलों की एंट्री को भी रोकने की तैयारी हो रही है।

मटके का इस्तेमाल

मटके का इस्तेमाल

प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में अब प्लास्टिक की बोतल की जगह मिट्टी के मटके का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए बकायदा मिट्टी के मटकों को रैली स्थल पर पहुंचाया जा रहा है। रैली स्थल पर अलग-अलग जगह पर मिट्टी के मटके रखे जाएंगे जहां लोग अपनी प्यास बुझा सकते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार करने पहुंचेंगे। पीएम मोदी बल्लभगढ़ में रैली को संबोधित करेंगे जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी नूंह में रैली को संबोधित करेंगे।

शाह भी करेंगे रैली

शाह भी करेंगे रैली

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी हरियाणा में तीन अलग-अलग जगहों पर रैली करेंगे। शाह हरियाणा के फतेहाबाद, हिसार और सिरसा में रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रदेश में कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव 2014 में सत्ता से बाहर होना पड़ा था। भाजपा ने प्रदेश में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 47 सीटों पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। भाजपा के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल को भी एक सीट पर जीत मिली थी।

24 को आएंगे नतीजे

24 को आएंगे नतीजे

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस यहां तीसरेपायदान पर रही थी और उसे सिर्फ 14 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबकि इंडियन नेशनल लोकदल को 19 सीटों पर जीत मिली थी। बता दें कि हरियाणाम में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, यहां 21 अक्टूबर को मतदान होगा। सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। जबकि चुनाव के नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- हरियाणा का चुनावी दंगल: विजनरी संकल्प पत्र और भूपिंदर के अनुभव से बाजी पलटने की उम्मीद में कांग्रेसइसे भी पढ़ें- हरियाणा का चुनावी दंगल: विजनरी संकल्प पत्र और भूपिंदर के अनुभव से बाजी पलटने की उम्मीद में कांग्रेस

Comments
English summary
No Plastic bottles in PM Modi rally instead Mitti ka Matka will be used.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X