क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हंसराज अहीर का फारूक को जवाब, कहा 'POK हमारा, जब चाहें कब्जा कर लेंगे'

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि भारत अगर पाकिस्तान से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) लेना चाहे तो उसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

हंसराज अहीर ने दिया फारूक को जवाब, POK हमारा, जब चाहें कब्जा कर लेंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि भारत अगर पाकिस्तान से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) लेना चाहे तो उसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अहीर ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) पिछली सरकारों की गलतियों की वजह से पाकिस्तान के अधीन है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, मैं कहता हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और पिछली सरकारों की गलतियों की वजह से यह पाकिस्तान के पास है। यदि हम पीओके वापस लेने का प्रयास करते हैं तो हमें कोई रोक नहीं सकता क्योंकि यह हमारा अधिकार है। दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा, सेनेटरी नैपकिन टैक्स फ्री क्यों नहीं करते?

इससे पहले जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और फिलहाल लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने पाक अधिकृत कश्मीर पर टिप्पणी की थी। लाइन ऑफ कंट्रोल के पास राज्य के उड़ी में फारुक ने सभा के दौरान कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर इनके बाप का हिस्सा नहीं है। वो पाकिस्तान है। अब्दुल्ला ने कहा कि 'कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे कि वो हमारा हिस्सा है? वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है। 70 साल हो गए हैं, वो पाकिस्तान है, ये हिन्दुस्तान है और 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके। आज कहते हैं कि ये हमारा हिस्सा है।'

इससे पहले केंद्र सरकार के प्रतिनिध दिनेश्वर शर्मा से मुलाकात करने के बाद अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए पाकिस्तान को भी साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या के लिए सिर्फ बातचीत ही एक मात्र समाधान नहीं है। फारूख अब्दुल्ला के अनुसार, कश्मीर समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होनी जरूरी है। अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि , 'यह मसला (जम्मू-कश्मीर) भारत और पाकिस्तान के दरमियान है। इसको लेकर ना सिर्फ जम्मू कश्मीर की आवाम से बातचीत हो बल्कि हिंदुस्तान की हुकुमत को पाकिस्तान की हुकुमत से भी करनी पड़ेगी क्योंकि एक हिस्सा उनके पास भी है।' उन्होंने आगे कहा था कि, 'मैं ना सिर्फ हिंदुस्तान से बल्कि पूरी दुनिया से कहना चाहता हूं कि जो हिस्सा पाकिस्तान का है वो पाकिस्तान का ही रहेगा और यह हिस्सा हिंदुस्तान का है, जो कभी नहीं बदलेगा। जो चाहे जंगे कर ले ये नहीं बदलने वाला।'

कश्मीर में आजादी को लेकर फारूख अब्दुल्ला ने कहा था कि यहां ऐसा कोई मसला नहीं है, जो लोग आजादी की बात करते हैं वो गलत है। उन्होंने कहा था कि , 'हम (जम्मू-कश्मीर) पाकिस्तान, चीन और भारत से घिरे हुए हैं, जो सभी परमाणु संपन्न मुल्क है। हमारे पास अल्लाह के सिवा कुछ भी नहीं है।

Comments
English summary
No one can stop India if it tries to take PoK: MoS Home Hansraj Ahir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X