क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा: अब समुद्र के किनारे शराब पीने पर होगी पाबंदी, देना पड़ेगा भारी जुर्माना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गोवा हमेशा से ही युवाओं के बीच घूमने की लोकप्रिय जगह रहा है। इसकी बड़ी वजह है यहां के खूबसूरत बीच, समुद्र की लहरें और बीच के किनारे की खूबसूरती। दुनियाभर से पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं। गोवा में सस्ती शराब पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा है। यहां बीच के किनारे पर बने तमाम रेस्टोरेंट और क्लब पर्यटकों को शराब परोसते हैं। लेकिन अब गोवा सरकार ने गोवा में बीच पर शराब पीने पर पाबंदी लगाने जा रही है। सरकार के नए आदेश के लागू होने के बाद बीच के किनारे शराब पीने पर पाबंदी होगी और बावजूद अगर इसके कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

beer

दरअसल शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की वजह से होने वाले हादसों को कम करने के लिए गोवा सरकार ने यह फैसला लिया है। जिसके चलते बीच के किनारे शराब पीने पर पाबंदी लगा दी गई है, ऐसे में जो लोग बीच के किनारे शराब पीते पाएं जाएंगे उन्हें भारी जुर्माना देना पड़ेगा और अगर वह जुर्माना नहीं देते हैं तो उन्हें तीन माह तक जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। गोवा सरकार ने खुले में शराब पीने और खाना बनाने वालों पर 2000 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक का जुर्माना लगाने का फैसला लिया है।

राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने गुरुवार को इस बारे में बताते हुए कहा कि 29 जनवरी से शुरू हो रहे गोवा विधानसभा सत्र के दौरान पर्यटन व्यापार अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खुले में शराब पीने वालों पर 10000 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाता है तो उसे तीन महीने तक की सजा भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, जातिगत गणना पर दिया जोर

Comments
English summary
No more alcohol at the beach of Goa government to ban open drinking.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X