क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BEL के चेयरमैन बोले- लोकसभा चुनाव में EVM और VVPAT के वोटों में कोई गड़बड़ी नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) एमवी गौतम ने शनिवार को कहा कि हाल में संपंन्न हुए लोकसभा चुनाव में वीवीपैट और ईवीएम के मिलान में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। एमवी गौतम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की सालाना प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल के लोकसभा चुनाव में ईवीएम और वीवीपैट के आंकड़ों के मिलान में किसी भी गड़बड़ी की कोई रिपोर्ट नहीं आई। यहां तक कि इस आंकड़ों के मिलान में गड़बड़ी का एक मामला भी सामने नहीं आया।

no mismatch was in evm and vvpat in lok sabha elections says bel cmd mv gowtama

एक सवाल के जवाब में गौतम ने कहा कि ईवीएम मे किसी भी तरह की गड़बड़ी का स्कोप नहीं है। बीईएल रिकॉर्ड दर्ज कर चुका है कि ईवीएम और वीपीपैट के वोटों में एक भी गड़बड़ी नहीं पाई गई। चुनाव के बाद ईवीएम को लेकर उठ रहे विवाद खत्म हो गए हैं। राजनीतिक पार्टियां अच्छी तरह से जानती हैं कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हो सकती है।

भारत में लोकतंत्र ईवीएम के जरिए ही जिंदा

ईवीएम की जरूरत को समझाते हुए गौतम ने कहा कि यहां तक कि भारत में लोकतंत्र ईवीएम के जरिए ही जिंदा रहा सकता है। वीपीपैट मशीन के साथ ईवीएम ने ये सुनिश्चित किया कि चुनावों में कोई हेराफेरी नहीं हुई है। यहां तक कि अगर हेराफेरी होती है तो इसे पकड़ा जा सकता है। लेकिन हम अगर बैलेट का प्रयोग करते हैं तो हेराफेरी के मामलों में कुछ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए लोकतंत्र की रक्षा के लिए, मैं लोगों से अपील करता हूं कि चुनाव में ईवीएम के उपयोग को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित किया जाए। अगर किसी प्रत्याशी को ईवीएम पर शक है वह चुनाव के बाद 45 दिनों के अंदर कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र है। सभी ईवीएम को 45 दिनों के लिए सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है। गौरतलब है कि बीईएल ने चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव कराने के लिए 10 लाख ईवीएम उपलब्ध कराए थे।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धमकी, राहुल के इस्तीफा देने पर करेंगे भूख हड़तालये भी पढ़ें- तेलंगाना: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धमकी, राहुल के इस्तीफा देने पर करेंगे भूख हड़ताल

Comments
English summary
no mismatch was in evm and vvpat in lok sabha elections says bel cmd mv gowtama
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X