क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में नहीं आया टिड्डी दल, बीएमसी अधिकारी ने कहा- फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

Google Oneindia News

मुंबई। सोशल मीडिया पर हाल ही में कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें ये कहा गया कि टिड्डी दल ने मुंबई पर भी धावा बोल दिया है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मिरर ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी (बृहन्मुंबई नगरपालिका) के अधिकारी राजन नरिंग्रेकर ने बताया है कि मुंबई में अभी तक टिड्डी दल नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा, 'ये सब अफवाह है। मुंबई में कहीं भी टिड्डी दल नहीं आया है। यहां तक कि मैं कहता हूं कि पुलिस को फर्जी खबर फैलाने और शहर में चिंता उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।'

locust in mumbai, bmc, fake news, videos, locust attack in mumbai, mumbai, maharashtra, swarms of locusts, locust swarm, biblical plague of locusts, biblical plague locusts, locust attack, are locusts dangerous, locusts meaning in bengali, locusts swarm, locusts attack, locust, locusts in india, swarm of locusts, locusts meaning in marathi, locusts attack in mumbai, why locusts dangerous, टिड्डी दल, टिड्डी दल क्या है, भारत में टिड्डी हमला, टिड्डी मुंबई, मुंबई में टिड्डी दल का हमला, मुंबई में टिड्डी दल, टिड्डी दल क्या होता है, टिड्डी दल कितना नुकसान पहुंचाता है, टिड्डी दल क्यों खतरनाक है

उन्होंने कहा, 'टिड्डियों का खाना क्लोरोफिल युक्त सब्जियां और फसल होती हैं। मुंबई में ये कहां हैं? वो मुंबई आएंगे और उन स्थानों पर जाएंगे जहां उन्हें खाना मिलेगा। दूसरी सबसे जरूरी बात है हवा का वेग, जो टिड्डियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए जरूरी होता है। अभी हवा का वेग दक्षिण-पश्चिम में है, जो मानसून मुक्त रूप से है, और हम मानसून की पूर्व स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं। तो वो महाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों से समुद्र तट पर आएंगे या समुद्र तट से आंतरिक इलाकों की ओर जाएंगे। ये सभी वीडियो फेक हैं, मुझे नहीं पता ये ऐसे वीडियो कहां से लाते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'टिड्डी दल मुंबई में नहीं आने वाला है। अगर वो आएगा भी तो खाना नहीं मिलने के कारण चला जाएगा।' इससे पहले 24 मई को टिड्डी दल अमरावती जिले में आ गया था। इस मामले में राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भूसे ने कहा है, टिड्डी दल हवा के वेग के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है। दिन में इनकी आवाज आती है और ये दल पेड़ की नई पत्तियां खाता है। रात के वक्त कीटनाशक का छिड़काव किया गया, जिसके बाद 50 फीसदी टिड्डियां मर गईं। कृषि विभाग किसानों को भी मुफ्त में कीटनाशक दे रहा है, जहां भी टिड्डी पाई जाती हैं।

देश में तेजी से बढ़ रहा है टिड्डियों का प्रकोप, दिल्ली, तेलंगाना सहित इन राज्यों में अलर्ट जारीदेश में तेजी से बढ़ रहा है टिड्डियों का प्रकोप, दिल्ली, तेलंगाना सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी

Comments
English summary
no locust swarm attack in mumbai bmc officer said police should take action against fake news spreaders
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X