क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श‍िलॉन्‍ग का यह शख्‍स बना सोशल मीड‍िया का स्‍टार, पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भी सराहा

Google Oneindia News

नई द‍िल्‍ली। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कहां क‍िसको इतनी फुर्सत है क‍ि वो अपने घर के आस-पास के एरिया या गलियों की सफाई पर ध्‍यान दे पाएं। श‍िलॉन्‍ग के एक शख्‍स ने यह सोच पूरी तरह झूठी स‍ाब‍ित कर दी है। मेघालय के 24 साल के नांगजाप थाबाह ने अपने शहर को साफ रखने के ल‍िए #NoLitterShillong नाम का एक म‍िशन चलाया है। वह दूसरों को भी इसके ल‍िए इंस्‍पायर करते हैं। उसके इस अभ‍ि‍यान को पीएम नरेन्‍‍‍‍द्र मोदी ने भी काफी सपोर्ट क‍िया है।

श‍िलॉन्‍ग का यह शख्‍स खास मकसद से बना सोशल मीड‍िया का स्‍टार

बनाया खास हैशटैग #AdoptaNeighbourhood

उनका कहना है यह हमारे देश के प्रधान मंत्री का सपना है। सपने को पूरा करने में हमें उनकी पूरी मदद करनी चाह‍िए।वह खास तौर पर लोगों से इस मुहिम में शामिल होने की गुहार भी कर रहे हैं। इसके ल‍िए उन्‍होंने #AdoptaNeighbourhood नाम का एक हैशटैग बनाया है। वह इस म‍िशन पर ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को शामिल करने की बात कर रहे हैं। सोशल मीड‍िया पर कई लोग इसके साथ जुड़े हैं। यह नरेन्‍द्र मोदी के सफाई अभ‍ियान का एक ह‍िस्‍सा है। इसे गंभीरता के साथ ल‍िया जाना चाहिए।

यह है पब्‍‍िलक इन‍ि‍शि‍एट‍िव

वह इसे एक कम्‍युन‍िटी के तौर पर जोड़ना चाहते हैं। उन्‍होंने इसे मोदी के स्‍वच्‍छता अभ‍ियान का एक ह‍िस्‍सा बताया है। यह म‍िशन यहां तक सीम‍ित नहीं है। इस पर उनके भाई बहन के अलावा कम्‍युन‍िटी के बाकी लोग भी इसके साथ काम कर रहे हैं। हालांकि इस काम को वह रोज तो नहीं करते हैं बल्कि सप्‍ताह में एक बार करते हैं। सोशल मीड‍िया पर बाकी लोग भी इसके साथ जुड़ रहे हैं।

सोशल मीड‍िया से जुड़े लोग
उन्‍होंने इसे एक तरह का पब्लिस‍िटी इन‍िश‍िएटिव कहा है। ट‍िवटर और फेसबुक पर कई हजार लोगों ने इनके इस व‍िशेष काम को सराहा है और उन पर ढेरों र‍िएक्‍शन भी द‍िए हैं। ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग जुड़ रहें है।यही नहीं वे और भी लोगों से अपने शहर को साफ रखने की मुहिम पर काम कर रहे हैं।

Comments
English summary
no litter shillong campaign nangjop thabah follow narendra modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X