क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान नेशनल डे: हुर्रियत नेताओं को आमंत्रित करने से खफा भारत, कोई भारतीय प्रतिनिधि नहीं होगा शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 23 मार्च को पाकिस्‍तान का राष्‍ट्रीय दिवस यानी नेशनल डे के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा। यह कार्यक्रम पाकिस्‍तान के दिल्‍ली स्थित हाई कमीशन पर आयोजित होगा। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में काफी तनाव है। इस आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई थी।

pakistan-nationa-day.jpg

22 मार्च को होना है कार्यक्रम

पाकिस्‍तान हाई कमीशन की ओर से जम्‍मू कश्‍मीर के हुर्रियत नेताओं को कार्यक्रम के लिए इनवाइट भेजा गया था। भारत इस आमंत्रण से खासा नाराज है और इस वजह से ही किसी भी प्रतिनिधि को न भेजने का फैसला किया गया है। पाकिस्‍तान हाई कमीशन ने एक दिन पहले यानी 22 मार्च को नेशनल डे मनाने का फैसला किया है और इस दिन पर हाई कमीशन पर सारे कार्यक्रम आयोजित होंगे। भारत की तरफ से हर वर्ष एक प्रतिनिधि इस कार्यक्रम के लिए भेजा जाता है। साल 2015 में केंद्रीय विदेश राज्‍य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह कार्यक्रम में मौजूद थे तो साल 2016 में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और साल 2017 में विदेश राज्‍य मंत्री एमजे अकबर ने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। वहीं साल 2018 में कृषि राज्‍य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया था।

क्‍या हुआ था 23 मार्च को

हर वर्ष 23 मार्च को पाकिस्‍तान नेशनल डे मनाया जाता है। इस दिन पाकिस्‍तान ने लाहौर रेजोल्‍यूशन पेश किया था। 23 मार्च 1940 को आए इस रेजोल्‍यूशन के जरिए पहली बार भारत के मुसलमानों के लिए एक अलग देश की मांग की गई थी। लाहौर रेजोल्‍यूशन को पाकिस्‍तान रेजोल्‍यूशन के नाम से भी जाना जाता है। पाकिस्‍तान हाई कमीशन की ओर से कई बार इस कार्यक्रम के लिए हुर्रियत नेताओं को इनवाइट भेजा जाता रहा है। भारत ने हर बार इस पर अपना विरोध जताया है। हुर्रियत नेताओं को मिलने वाले आमंत्रण की वजह से भारत ने दो बार पाकिस्‍तान के साथ होने वाली वार्ता को भी कैंसिल किया है। सरकारी सूत्रों की ओर से इस पर और ज्‍यादा जानकारी दी गई है। उन्‍होंने कहा, 'भारत सरकार ने पाकिस्‍तान हाई कमीशन पर नेशनल डे के मौके पर होने वाले आयोजन के लिए किसी को भी न भेजने का फैसला किया है। सरकार की ओर से यह फैसला इसलिए लिया गया है क्‍योंकि पाकिस्‍तान ने जम्‍मू कश्‍मीर के अलगाववादी नेताओं को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।' यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान जाएंगे चीन के फाइटर जेट जे-10, नेशनल डे के मौके पर भरेंगे उड़ान

Comments
English summary
Government of India has decided not to send any official representative to the Pakistan National Day event at the Pakistan High Commission in New Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X