क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थरूर बोले, अच्छा हिंदू विवादित स्थान पर नहीं चाहता राम मंदिर, स्वामी का पलटवार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले देश में एक बार फिर से राम मंदिर का मुद्दा गर्मा ने लगा है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राम मंदिर के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी अच्छा हिंदू ये नहीं चाहेगा कि मस्जिद का ढांचा गिराकर राम मंदिर बने। थरूर के इस बयान पर जब बवाल मचा तो उन्होंने सफाई भी जारी की। उन्होंने कहा कि, उनके बायन को गलत तरीके से पेश किया गया है। यह उनकी निजी राय है। कांग्रेस पार्टी के इससे कोई लेना-देना नहीं है।

कोई भी अच्छा हिंदू विवादित स्थान पर राम मंदिर नहीं चाहेगा

कोई भी अच्छा हिंदू विवादित स्थान पर राम मंदिर नहीं चाहेगा

रविवार को चेन्नई में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल द हिंदू लिट फॉर लाइफ डायलॉग 2018 में उन्होंने कहा था कि, कोई भी अच्छा हिंदू विवादित स्थान पर राम मंदिर नहीं चाहेगा। हिंदू अयोध्या को राम का जन्म स्थान मानते हैं इसलिए अच्छा हिंदू ढहाए गए पूजा स्थल पर राम मंदिर नहीं चाहेगा। थरूर के इस बयान के बाद भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ये चकित करने वाला है कि शशि थरूर मानते हैं कि असली हिंदू अयोध्या में मंदिर नहीं चाहते। ये थरूर या राहुल गांधी का विचार हो सकता है ना कि लोगों का।

मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।

जब उनके बयान पर हंगामा मचना शुरु हुआ तो शशि थरूर ने इस मामले में ट्वीट कर सफाई दी। शशि थरूर ने लिखा कि, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैंने सिर्फ यह कहा था कि बहुत से हिंदू इसलिए वहां पर मंदिर चाहते हैं, क्योंकि वहां पर श्रीराम की जन्मभूमि है। लेकिन एक अच्छा हिंदू नहीं चाहेगा कि ऐसी जगह मंदिर बने जहां किसी और के धार्मिक स्थल को गिराया गया हो। उन्होंने यह भी कहा, 'यह मेरा व्यक्तिगत बयान था, मैं अपनी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं इसलिए मेरे बयान को पार्टी से ना जोड़ें।

सुब्रमण्यम स्वामी ने शशि थरूर को बताया नीच आदमी

शशि थरूर के बयान से कांग्रेस पार्टी ने भी किनारा कर लिया है। कांग्रेस ने अपने सांसद शशि थरूर के राम मंदिर से जुड़े एक बयान से दूरी बनाते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने निजी हैसियत से बयान दिया है। पार्टी ने यह भी कहा कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले पर उसका यह रुख बरकरार है कि इसमें उच्चतम न्यायालय जो भी फैसला करता है, उसे सभी को मानना चाहिए। वहीं बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, उनके (थरूर) के खिलाफ चार्जशीट है, अब हम ऐसे व्यक्ति के बयान पर क्या ही कहें, वो नीच आदमी है।

<strong>एमजे अकबर का इस्तीफे से इनकार, पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस</strong>एमजे अकबर का इस्तीफे से इनकार, पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस

Comments
English summary
No ‘good’ Hindu would want Ram temple at Babri site, says Shashi Tharoor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X