क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्‍लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के ब्रिटिश वकील को भारत में नो एंट्री

भारत ने ब्रिटिश नागरिक लॉर्ड एलेक्‍जेंडर कार्लिले को एंट्री देने से इनकार कर दिया है। लॉर्ड कार्लिले बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के कानूनी सलाहकार हैं और खालिदा जिया इस समय भ्रष्‍टाचार के मामले में जेल में बंद हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत ने ब्रिटिश नागरिक लॉर्ड एलेक्‍जेंडर कार्लिले को एंट्री देने से इनकार कर दिया है। लॉर्ड कार्लिले बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के कानूनी सलाहकार हैं और खालिदा जिया इस समय भ्रष्‍टाचार के मामले में जेल में बंद हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कार्लिले जब भारत आए जो उनके पास सही भारतीय वीजा नहीं था और इसलिए ही उन्‍हें भारत में दाखिल होने की मंजूरी नहीं दी जा सकी।

british-lawyer

तो इसलिए आए थे भारत लॉर्ड कार्लिले

कहा जा रहा है कि लॉर्ड कार्लिले भारत में एक मीडिया ब्रीफिंग के लिए आए थे। ढाका ट्रिब्‍यून के मुताबिक कार्लिले यहां पर मीडिया को बताना चाहते थे विपक्षी बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी (बीएनपी) ने जिया पर लगे सभी आरोपों को आधारहीन करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार की ओर से कहा गया है कि कार्लिले ने वीजा के लिए एप्‍लीकेशन में जो मकसद बताया था वह भारत के लिए असहज था। उनका कहना था कि कार्लिले बिना सही वीजा के लिए भारत आ पहुंचे थे। इसलिए भारत ने उन्‍हें एंट्री न देने का फैसला किया। कार्लिले ने ढाका ट्रिब्‍यून के साथ बातचीत में कहा है, 'उन्‍हें ढाका आने की मंजूरी नहीं थी ऐसे में वह भारत में एक प्रेस कांफ्रेंस करना चाहते थे और खालिदा जिया के केस से जुड़ी मुश्किलों के बारे में अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया से बात करना चाहते थे।'बीएनपी की चेयरपर्सन खालिदा जिया की लीगल टीम ने उन्‍हें मार्च में उनका वकील नियुक्‍त किया था।

Comments
English summary
India has denied entry to Bangladesh's former PM Khaleda Zia's British Lawyer Lord Alexander.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X