क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डर और मीडिया फ्रीडम से जुड़े सवालों का कुछ इस तरह दिया अमित शाह ने जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने अगले लोकसभा चुनाव समय से पहले कराने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्‍होंने कि चुनाव अपने समय पर ही होंगे। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अमित शाह ने राफेल डील से लेकर मीडिया फ्रीडम तक कई सवालों के जवाब दिए। अमित शाह ने राफेल डील के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'इस मामले में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सबकुछ स्पष्ट कर दिया है। उन्‍होंने बता दिया है कि बेसिक कॉस्‍ट कम है।' राफेल डील पर यशवंत सिन्‍हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण के आरोपों की बात जब पत्रकार राहुल कंवल ने अमित शाह से कही तो उन्‍होंने कहा, 'भैया रक्षा मंत्री के स्‍टेटमेंट को ज्‍यादा मानोगे या जिनको नौकरी नहीं मिली है, उनके स्‍टेटमेंट को ज्‍यादा मानोगे।'

अमित शाह से सब डरते हैं? इस सवाल का बीजेपी अध्‍यक्ष ने कुछ यूं दिया जवाब

अमित शाह से सब डरते हैं? इस सवाल का बीजेपी अध्‍यक्ष ने कुछ यूं दिया जवाब

बीजेपी अध्‍यक्ष ने भय के माहौल और मीडिया फ्रीडम के सवाल पर कुछ यूं अपनी बात रखी। अमित शाह से पूछा गया, 'आपके राज में...बीजेपी के राज में...क्‍लाइमेट ऑफ फीयर है। क्‍या लोग डरते हैं आपसे? इसके जवाब में अमित शाह ने मेहलु चोकसी की बात को याद दिलाते हुए कहा, आपने तो कहा डरकर भाग गए। इस पर पत्रकार ने कहा, नहीं वो तो डरकर भाग गए, लेकिन आपके क्रिटिक आपके विरोधी कहते हैं कि अमित शाह से सब डरके रहते हैं, सब बचके रहते हैं। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि देखो कोई नहीं डरता भैया, जो डरते हैं ऐसे बोलते नहीं हैं। आप समझ रहे हो न मेरी बात को... और ऐसे पूछते भी नहीं हैं। कहां कोई डरता है, डरना भी नहीं चाहिए।'

मीडिया फ्रीडम पर बीजेपी अध्‍यक्ष ने पत्रकार से पूछा उल्‍टा सवाल

मीडिया फ्रीडम पर बीजेपी अध्‍यक्ष ने पत्रकार से पूछा उल्‍टा सवाल

अमित शाह से अगला सवाल मीडिया फ्रीडम को लेकर पूछा गया। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि कोई कॉन्‍क्रीट एविडेंस है तो उसको लेकर जरूर पूछना चाहिए, लेकिन अफवाहों पर नहीं जाना चाहिए और मर्यादा भी रखनी चाहिए। अमित शाह ने कहा, 'मैं मानता हूं क्रिटिसिज्‍म होना चाहिए। आपने शायद टाइम्‍स ऑफ इंडिया में पढ़ा होगा। उसमें एक आर्टिकल में लिख दिया गया कि देश का प्रधानमंत्री मर जाए तो ये प्रधानमंत्री बन जाएगा। हमने कुछ नहीं किया उनको, वो आज भी लिख रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं होता भैया। आपका चैनल भी काफी कुछ बताता है। आप पर क्‍या दबाव आया? क्‍या दबाव हमने डाला? अगर आप दबाव नहीं आया तो किसी और पर भी नहीं आया।

गठबंधन के सवाल पर अमित शाह ने दिया ये जवाब

गठबंधन के सवाल पर अमित शाह ने दिया ये जवाब

गठबंधन को लेकर भी अमित शाह ने सवाल पूछा। उनसे पूछा गया कि आपके सहयोगियों ने कहा कि हमें एनडीए चाहिए वाजपेयी जैसा। इस पर अमित शाह ने कहा, 'मैं आपसे दावे के साथ कह सकता हूं कि सारे एनडीए के घटक भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और अफवाहें फैलाते हैं, उनको उसमें से कुछ नहीं मिलने वाला है। सारे लोगों ने दोनों फ्लोर पर भारतीय जनता पार्टी के साथ अपना जुड़ाव वोट देकर स्‍पष्‍ट किया है।'

Comments
English summary
No early polls, confident of victory in upcoming elections: Amit Shah to India Today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X