क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NCB के नोटिस का करण जौहर ने दिया जवाब, कहा- 'मेरे घर पर नहीं हुई कोई ड्र्ग्स पार्टी', शेयर किया Video

Google Oneindia News

Karan Johar's Reply On NCB Notice: फिल्ममेकर करण जौहर ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के नोटिस का जवाब दिया है। PTI की खबर के मुताबिक करण जौहर ने दावा किया है कि जिस पार्टी के वीडियो की बात हो रही है, उसमें किसी भी प्रकार के ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं हुआ था। इसके साथ ही करण जौहर ने एनसीबी को उस पार्टी से संबंधित और भी वीडियो भी भेजे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है। यही नहीं करण ने अपने वकील की मदद से NCB को एक लेटर और पेनड्राइव भी जमा करवाया है।

Recommended Video

Drug Case: Karan Johar ने दिया NCB के समन का जवाब, जमा कराया Letter | वनइंडिया हिंदी
करण जौहर ने दिया NCB के नोटिस का जवाब

करण जौहर ने दिया NCB के नोटिस का जवाब

खबर के मुताबिक करण जौहर अपनी इस बात पर कायम है कि उनके घर की पार्टी में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया गया था, हालांकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्ट समीर वानखेड़े ने NDTV चैनल से कहा है कि मामले की जांच चल रही है, करण जौहर ने आज सुबह अपने वकील के जरिए NCB के नोटिस का जवाब दिया है।

यह पढ़ें: मौलवी से शादी करके सबको चौंकाने वाली सना खान ने खोले दिल के राज, कहा- 'जल्द चाहती हूं बच्चा'यह पढ़ें: मौलवी से शादी करके सबको चौंकाने वाली सना खान ने खोले दिल के राज, कहा- 'जल्द चाहती हूं बच्चा'

बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन

बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन

गौरतलब है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में ड्रग्‍स का जो एंगल सामने आया है उसके लपेटे में बड़े-बड़े एक्‍टर-फिल्ममेकर और डायरेक्‍टर आ रहे हैं। मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार सेलिब्रिटीज से पूछताछ कर रही है। एनसीबी ने इस संबंध में डायरेक्टर करण जौहर को नोटिस भेजा था और उनसे उनके घर में हुई पार्टी के एक वायरल वीडियो पर जवाब मांगा था। बता दें वायरल वीडियो को करण जौहर ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

वायरल Video पर उठे सवाल, NCB ने भेजा नोटिस

वायरल Video पर उठे सवाल, NCB ने भेजा नोटिस

वायरल होने के बाद इस वीडियो को शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एनसीबी को भेजा था और एजेंसी की मुंबई जोनल यूनिट में उनकी शिकायत दर्ज करके मांग की थी कि इस वीडियो की जांच होनी चाहिए क्योंकि वीडियो में नजर आ रहे लोगों को देखकर लग रहा है कि सभी ने ड्र्ग्स ली हुई है। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर , विक्की कौशल जैसे कई नामचीन सितारे नजर आ रहे थे।

करण जौहर ने लिखी थी लंबी पोस्ट

करण जौहर ने लिखी थी लंबी पोस्ट

जबकि सितंबर के महीने में भी करण जौहर ने इस मामले पर सफाई देते हुए ट्विटर पर एक लेटर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ न्यूज चैनल, प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गलत और भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं कि मैंने 28 जुलाई 2019 को अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया था जिसमें नशीले पदार्थों का सेवन किया गया था, जो कि सरासर गलत बात है।

सारे आरोप झूठे, कोई ड्रग्स नहीं लिया गया: करण जौहर

मैं पहले ही कह चुका है कि सभी आरोप झूठे हैं। मैं दोबारा कहता हूं कि आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। पार्टी में किसी भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया गया था। मैं नशीले पदार्थों का न सेवन करता हूं न ही इसे प्रमोट करता हूं। पिछले कुछ दिनों में, मीडिया ने विकृत और झूठे आरोपों का सहारा लिया है। मुझे उम्मीद है कि मीडिया के सदस्य संयम बरतेंगे। अन्यथा मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा और मुझे कानूनी अधिकारों का प्रयोग करना होगा।

यह पढ़ें: Forbes: कमाई के मामले में भी अक्षय निकले 'खिलाड़ी', 100 सेलेब्स में अकेले भारतीय, जानिए क्या थी पहली कमाई?यह पढ़ें: Forbes: कमाई के मामले में भी अक्षय निकले 'खिलाड़ी', 100 सेलेब्स में अकेले भारतीय, जानिए क्या थी पहली कमाई?

Comments
English summary
Drugs were not consumed at a party hosted at his house last year, filmmaker Karan Johar has told the Narcotics Control Bureau (NCB) in response to a notice issued by the agency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X