क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्यप्रदेश: मंत्रियों के बंगलों पर करोड़ों खर्च, लेकिन आंगनवाड़ी के लिए बजट नहीं

Google Oneindia News

भोपाल: मध्यप्रदेश में 20,000 से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्रों में ताला लगने की नौबत आ गई है। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने इनके किराए के लिए 42 करोड़ रुपये की राशि मंजूर नहीं की है। वहीं दूसरी तरफ 15 साल बाद सूबे में सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार मंत्रियों के बंगले को चमकाने में जमकर पैसा बहा रही है। सरकार ने उनकी सजावट और मरम्मत के लिए सरकारी खजाना खोला हुआ है। बीजेपी विधायक के विधानसभा सत्र में पूछे गए सवाल के जवाब से ये पता चला है।

मध्यप्रदेश में मंत्रियों के बंगले पर करोड़ों खर्च

मध्यप्रदेश में मंत्रियों के बंगले पर करोड़ों खर्च

मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा के पूछे गए सवाल के जवाब में पता चला है कांग्रेस सरकार ने मंत्रियों के बंगले को सजाने में 3 करोड़ 68 लाख रुपए खर्च किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 45,30,606 लाख रुपये चार इमली स्थित सूबे के वित्त मंत्री तरुण भनोट के बंगले को सजाने में खर्च हुए। वहीं दूसरे नंबर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा हैं। इनके बंगलों की मरम्मत, साज सजावट पर 33.80 लाख रुपये से अधिक खर्च हुए हैं।

नरोत्तम ने साधा निशाना

नरोत्तम ने साधा निशाना

वहीं सूबे के सीएम कमलनाथ के बंगले की मरम्मत और सजावट पर र 33.80 लाख रुपये से अधिक खर्च हुए। बंगलों में खर्च के मामले में उनका तीसरा नंबर है। मंत्रियों के बंगलों पर पुनर्निर्माण-मरम्मत-फेसलिफ्ट कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च करने के मुद्दे पर बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि पिछली सरकार ने खजाना खाली छोड़ दिया वही दूसरी ओर यह मंत्रियों के बंगलों के रंग रोगन पर करोड़ों खर्च रही है।

एमपी पर भारी कर्ज

एमपी पर भारी कर्ज

मंत्रियों के बंगलों की मरम्मत और साज-सजावट पर खर्चे को लेकर सरकार निशाने पर है। हाल ही मध्यप्रदेश का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री तरुण भनोट ने बताया था कि मध्यप्रदेश पर 31 मार्च 2018 तक 1,52,745 करोड़ रुपए का कर्ज था। उन्होंने अनुमान लगाया था कि 31 मार्च 2019 तक 1,80,988 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। गौरतलब है कि कांग्रसे ने करीब डेढ़ दशक के बाद बीजेपी से सत्ता की गद्दी पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में छीनी थी। लेकिन उसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार वापसी करते हुए 29 में से 28 लोकसभा सीटें जीती।

<strong>ये भी पढ़ें- दिल्ली: झिलमिल इलाके की रबड़ फैक्ट्री में भीषण आग, तीन लोगों की मौत</strong>ये भी पढ़ें- दिल्ली: झिलमिल इलाके की रबड़ फैक्ट्री में भीषण आग, तीन लोगों की मौत

Comments
English summary
no budget for anganwadi but crores spent in renovation of ministers bungalows
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X