क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनमोहन को असम से राज्यसभा भेजने के लिए कांग्रेस के पास नहीं है ताकत, करना होगा इंतजार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दोबारा राज्यसभा में भेजने के लिए कांग्रेस को कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है। कांग्रेस के पास मौजूदा समय में इतनी ताकत नहीं है कि उन्होंने राज्यसभा भेज सके। ऐसे में मनमोहन को कुछ समय के लिए इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा से बाहर बैठना पड़ सकता है। उनका राज्यसभा के सांसद के तौर पर कार्यकाल इस जून के अंत में खत्म हो रहा है। वो पांच बार राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं। पीएम रहते हुए भी राज्यसभा सांसद थे।

'मनमोहन सिंह का 14 जून को खत्म हो रहा है कार्यकाल'

'मनमोहन सिंह का 14 जून को खत्म हो रहा है कार्यकाल'

कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में दस साल तक पीएम रहने वाले मनमोहन सिंह का मौजूदा राज्यसभा के 6 साल का कार्यकाल 14 जून को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने असम से खाली हो रही राज्यसभा की दी सीटों को भरने के लिए सात जून को चुनाव कराने का एलान किया है। इस समय एक सीट से मनमोहन सिंह सांसद हैं वहीं दूसरी सीट का प्रतिनिधित्व एस कुजूर कर रहे हैं। कुजूर भी कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सदस्य हैं।

कांग्रेस के पास नहीं है ताकत

कांग्रेस के पास नहीं है ताकत

असम विधानसभा मे कांग्रेस के पास इतने विधायक नहीं है कि उन्हें दोबारा राज्यसभा में भेजा जाए। राज्य में इस समय बीजेपी की सरकार है। सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बीजेपी खाली वाली सीटों में से एक सीट की पेशकश लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान को कर सकती है। गौरतलब है कि पासवान इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और उन्हें राज्यसभा भेजने की डील लोकसभा चुनाव के समय हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- असम लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

कांग्रेस मनमोहन को एक कार्यकाल और देने की इच्छुक

कांग्रेस मनमोहन को एक कार्यकाल और देने की इच्छुक

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी अगर मनमोहन सिंह को एक और कार्यकाल देने का फैसला लेती है तो उसे कुछ राज्यसभा सासंदों के लोकसभा चुनाव 2019 में जीतने पर खाली होने वाली राज्यसभा सीटों में से एक पर भेजना होगा। तमिलनाडु में जुलाई में 6 सीटें खाली हो रही हैं। यदि पार्टी चाहेगी तो डीएमके कांग्रेस को एक सीट की पेशकश कर सकती है। ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस को 2020 तक इंतजार करना पड़ सकता है, जब विभिन्न राज्यो में 55 सीटें खाली होंगी। इनमें कांग्रेस को कुछ सीटें मिल सकती है और वो मनमोहन को एक सीट से राज्यसभा भेज सकते हैं।

सात जून को चुनाव

सात जून को चुनाव

असम में खाली हो रही दो सीटों के लिए आयोग ने सात जून को चुनाव कराने की घोषणा की है। इसके लिए 21 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। वोटों की गिनती मतदान के एक घंटे बाद सात जून को शाम 4.30 बजे की जाएगी। राज्यसभा सदस्यों का चुनाव अप्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया द्वारा किया जाता है। राज्य के विधानसभा सदस्यों द्वारा एकल हस्तांतरणीय वोट के माध्यम से आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली के अनुसार राज्यसभा सदस्य चुना जाता है।

<strong>ये भी पढ़ें- एक नेक काम के लिए मुस्लिम युवक ने किया कर्फ्यू का उल्लंघन</strong>ये भी पढ़ें- एक नेक काम के लिए मुस्लिम युवक ने किया कर्फ्यू का उल्लंघन

Comments
English summary
Manmohan Singh may wait for sometime to reach Rajya Sabha again
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X