क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए समीकरण बैठा रही NDA, CM नीतीश ने नवीन पटनायक को किया फोन

Google Oneindia News

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा। इसी दौरान राज्यसभा के उपसभापति पद का चुनाव भी होना है। जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां अब समीकरण बैठाने में लगी हैं। गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को फोन किया। इस दौरान उन्होंने सीएम पटनायक से NDA उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया है।

nistish

एनडीए की ओर से पिछले उपसभापति और जेडीयू सांसद हरिवंश ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने राज्यसभा में सदन के नेता थावरचंद गहलोत और शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल की मौजूदी में पर्चा दाखिल किया। उनके प्रस्तावकों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और एलजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान शामिल हैं। वहीं एनडीए उम्मीदवार को हराने के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं। खबर है कि विपक्ष की ओर से DMK सांसद तिरुची शिवा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

नीतीश कैबिनेट के फैसले: चुनाव से पहले 9500 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी, मेडिकल कॉलेजों में 2669 पदों पर होगी नियुक्तिनीतीश कैबिनेट के फैसले: चुनाव से पहले 9500 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी, मेडिकल कॉलेजों में 2669 पदों पर होगी नियुक्ति

क्या है आंकड़े?
245 सदस्यों वाले सदन में मौजूदा सदस्यों की संख्या 244 है। उपसभापति पद के उम्मीदवार को जीत के लिए 123 सदस्यों का वोट चाहिए। सत्ताधारी गठबंधन के पास कुल सदस्य संख्या 116 हैं यानी उसे 7 वोटों की और दरकार है। वहीं सत्ताधारी गठबंधन के मैनेजरों को पूरा यकीन है कि बीजू जनता दल (9 सांसद), वाईएसआर कांग्रेस (6 सांसद), तेलंगाना राष्ट्र समिति (7 सांसद) के सांसदों के वोट हरिवंश को ही पड़ेंगे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि उनके उम्मीदवार को 140 के आसपास वोट पड़ने वाले हैं। यह आंकड़ा असंभव भी नहीं है। आर्टिकल-370 और सीएए के मसले पर भी सरकार को गैर-एनडीए दलों का भरपूर समर्थन मिल चुका है। वहीं कांग्रेस पार्टी चाहती है कि भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष एक हो जाए।

Comments
English summary
Nitish Kumar spoke to Naveen Patnaik for support in rajya Sabha Deputy Chairman election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X