क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुशांत की इन बातों से नाराज हो गए थे नितीश भरद्वाज, बोले- मन कर रहा था कि उसे अपने घर से बाहर फेंक दूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को छह महीने होने वाले हैं। उनके निधन के मामले में एनसीबी, सीबीआई और ईडी जांच कर रहे हैं। इस बीच सुशांत को लेकर अभिनेता नितीश भारद्वाज ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनके फैंस नाराज हो गए हैं। दरअसल फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ को दो साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान लीड रोल में थे। सुशांत के फैंस ने ट्विटर पर #2YearsOfSSRAsMansoor ट्रेंड कर अपने पसंदीदा अभिनेता को याद भी किया है।

Recommended Video

सुशांत की बात से गुस्साएं नीतिश भारद्वाज, कहा- मन किया था घर से बाहर निकाल दूं। वनइंडिया हिंदी
सारा और सुशांत के साथ काम का अनुभव साझा किया

सारा और सुशांत के साथ काम का अनुभव साझा किया

फिल्म के दो साल पूरे होने के मौक पर ईटाइम्स ने नितीश भारद्वाज से बातचीत की। वह फिल्म में सारा अली खान के पिता के किरदार में थे। नितीश भारद्वाज ने सुशांत और सारा के साथ अपने काम के अनुभव को साझा किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सभी के साथ अच्छी बातचीत होती थी, सारा और सुशांत के साथ भी। सबकुछ ठीक चल रहा था और हम काफी मस्ती भी करते थे। फिल्म में अपने किरदार पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ में मैंने पिता का किरदार निभाया था। मैं ये कह सकता हूं कि जिस तरह से पंडित ब्रजराज मिश्रा के किरदार को लिखा गया था, वह एक बहुत ही विशिष्ट पुरुष रूढ़िवादी पिता थे जो अपने मूल्यों को लेकर अड़े हुए थे।

नितीश- सारा चाहती थीं मैं उन्हें सच में थप्पड़ मारूं

नितीश- सारा चाहती थीं मैं उन्हें सच में थप्पड़ मारूं

पंडित ब्रजराज मिश्रा के किरदार पर वह आगे कहते हैं, कोई ऐसा जो समय के साथ बदलना ना चाहे और अपनी बेटी से भी वही सब कराना चाहे जो वो खुद चाहता है। उन्होंने कहा कि बेशक मैंने ये रोल निभाया है, लेकिन बहुत सी लड़कियां उससे नफरत करती होंगी। जब सारा के साथ काम को लेकर उनसे पूछा गया तो नितीश भारद्वाज ने कहा, 'एक ऐसा सीन था जहां मुझे सारा को थप्पड़ मारना था। तो सारा बहुत कमिटेड डेब्यू करने वाली थीं और चाहती थीं कि मैं उन्हें सच में थप्पड़ मारूं। वह सीन से पहले दो दिनों तक मुझे मनाती रहीं कि मैं उन्हें थप्पड़ मारूं। वह अभिषेक कपूर को भी बताना चाहती थीं कि मेरे लिए उन्हें थप्पड़ मारना क्यों जरूरी है ताकि वह और बेहतर बन सकें और यह सबसे मजेदार था।'

'मैंने सारा को डांट भी था'

'मैंने सारा को डांट भी था'

नितीश भारद्वाज कहते हैं कि अभिषेक ने मुझे कहा, 'सर उसको एक तमाचा मार दीजिए।' मैंने आखिरी क्लोज-अप शॉट तक ना ही कहा। मैं सारा को डांट भी रहा था ताकि शॉट से पहले मेरे और उसके बीच तनाव पैदा हो सके। आपको ये सब करना पड़ता है, ताकि सहयोगी की सहजता सामने आए। उन्होंने सुशांत पर बात करते हुए कहा कि थप्पड़ मारने की एक और याद मेरे सामने आ गई। क्योंकि सारा को फिल्म में थप्पड़ मारने के बाद मुझे सीन में सुशांत को भी थप्पड़ मारना था।

सुशांत के साथ क्यों हुई थी तकरार?

सुशांत के साथ क्यों हुई थी तकरार?

वह आगे कहते हैं, 'जब हम मुंबई में शूटिंग कर रहे थे, तो मुझे याद है कि अगली सुबह सुशांत मेरे घर आए थे, और जैसे हमारी रिहर्सल चल रही थी, मेरा मन किया कि उन्हें अपने घर से बाहर फेंक दूं। तो हुआ क्या था, मैं एक तरीके से रिहर्सल कर रहा था और सुशांत ने एक दूसरा तरीका बताया क्योंकि उन्हें वो रिएक्शन नहीं मिल पा रहा था, जो वो चाहते थे। आखिर में, अभिषेक कपूर ने मेरे वाले तरीके को मंजूरी दी। तो सुशांत मुझसे परेशान हो गए और मेरे साथ उनकी छोटी सी तकरार भी हो गई, इस बारे में मैंने किसी को कुछ नहीं बताया। तो वह बड़बड़ा रहे थे कि 'क्योंकि आप उसे कर नहीं सकते हैं, तो आप उसे करना ही नहीं चाहते हैं' और ब्ला ब्ला ब्ला। एक वरिष्ठ अभिनेता के साथ ऐसा करना मुझे सही नहीं लगा। हालांकि मैंने उन्हें केवल इतना कहा कि मैं वही करूंगा जो मेरे डायरेक्टर मुझसे करने के लिए कहेंगे और उनसे कहा कि आप क्यों नहीं डायरेक्टर को अपने तरीके से करने के लिए मना लेते हैं।'

नितीश- सुशांत ने मुझसे माफी मांगी

नितीश- सुशांत ने मुझसे माफी मांगी

नितीश भारद्वाज ने कहा, 'आखिर में हमने शॉट दिया और उसके बाद सुशांत मेरे पास आए और मुझे गले लगा लिया। वो कह रहे थे, 'मुझे माफ कर दें सर, मैंने क्यों बोल दिया ऐसा सॉरी, मुझे आपको वो बातें नहीं कहनी चाहिए थीं'। तो वो काफी प्यारा लगा। तो उसी समय किसी ने हमारी तस्वीर ले ली, जिसमें मैं कुर्सी पर बैठा हुआ था और एसएसआर मेरे साथ थे। इस बीच सारा वैनिटी वैन में थीं और किसी ने उन्हें बता दिया कि सुशांत ने सर के साथ गलत व्यवहार किया है, तो तभी वो भागती हुई आईं। ऐसा काम के माहौल में होता है। बाद में सुशांत ने मेरे लिए चॉकलेट्स भी भिजवाई थीं।'

The Kapil Sharma Show: अक्षर पटेल ने लिया इस अभिनेत्री का नाम तो बोले कपिल- 'आप तो सच में ढीठ आशिक हैं'The Kapil Sharma Show: अक्षर पटेल ने लिया इस अभिनेत्री का नाम तो बोले कपिल- 'आप तो सच में ढीठ आशिक हैं'

Comments
English summary
nitish bhardwaj on sushant singh rajput i had little altercation felt like throwing him out of my house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X