क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नितिन गडकरी की पाक को खुली चेतावनी, आतंकवाद को नहीं छोड़ा तो रोक देंगे नदियों का पानी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर दो टूक चेतावनी दी है। नितिन गडकरी ने बुधवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिसस्तान आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है तो भारत नदियों का पानी रोकने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार पहले ही भारत से पाकिस्तान जाने वाली नदियों के पानी को रोकने की योनजा बना रहा है, ऐसे में अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना जारी रखता है तो हम पाकिस्तान में भारत की नदियों का पानी जाने देने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करेंगे।

nitin gadkari

गडकरी ने यह बयान अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरदीप पुरी के लिए चुनावी प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दिया। गडकरी ने कहा कि सरकार पंजाब, हरियाणमा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छह डैम बनाने की योजना बना रही है। ऐसा करने के बाद पानी की बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 से जल संधि है, जिसका आधार दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण स्थिति है। लेकिन अगर पाकिस्तान का मौजूदा आतंकवाद का चेहरा नहीं बदलता है तो ऐसी परिस्थिति में भारत पाकिस्तान में जाने वाले पानी को रोकने में बहुत अधिक विचार नहीं करेगा।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

नितिन गडकरी ने कहा कि इन नदियों का अतिरिक्त जल पंजाब, हरियाणा को दिया जाएगा, जहां खेती के लिए पानी की समस्या का समाधान होगा। भाजपा की अगुवाई में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में इतना काम किया है जोकि पिछले पांच दशक में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार डबल डेकर बस सेवा छह शहरों में शुरू करने की योजना बना रही थी, यह बस सेवा अमृतसर सहित छह शहरों में शुरू होगी। यही नहीं उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे बनाने की भी योजना बना रही है जोकि अमृतसर से दिल्ली के बीच के सफर में लगने वाले समय को चार घंटे तक कम कर देगा।

इसे भी पढ़ें- विश्वविद्यालय में ज्योतिष विभाग के मुखिया का दावा, भाजपा जीतेगी 300 सीट, हुए सस्पेंड इसे भी पढ़ें- विश्वविद्यालय में ज्योतिष विभाग के मुखिया का दावा, भाजपा जीतेगी 300 सीट, हुए सस्पेंड

Comments
English summary
Nitin Gadkari says we wont hesitate to stop river water to pak if it supports terrorism.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X