क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गडकरी ने बताया फॉर्मूला, कैसे इस पौधे से 55 रुपये में पेट्रोल और 50 रुपये में मिलेगा डीजल!

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एकदिवसीय दौरे पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा कि है कि देश में पेट्रोल 55 रुपये और डीजल 50 रुपए लीटर मिलने लगेगा। इसका फॉर्मूला बताते हुए गडकरी बोले कि छत्तीसगढ़ में धान बहुत पैदा होता है। धान का पैरा जंगलों में होने वाले जेट्रोफा के छोटे-छोटे पौधों के साथ मिलकर इथेनॉल बनाने के काम आता है। इसके लिए पांच अलग-अलग रिसर्च सेंटर देश में बनाये गए हैं। उस इथेनॉल से ही गाड़ियां चलेंगी। जिससे पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जायेगा और उसकी कीमत महज 55 और 50 रुपये रह जाएगी।

हम वादे करते ही नहीं निभाते भी हैं- गडकरी

हम वादे करते ही नहीं निभाते भी हैं- गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा वे जो कहते हैं कि वो करके दिखाते हैं इसलिए कोई भी मीडियाकर्मी कभी उनसे वादे पूरे न करने को लेकर सवाल नहीं करता। उन्होंने कहा गंगा नदी में बड़े-बड़े जहाज और क्रूज चल रहे हैं, वो पेट्रोल और डीजल से नहीं चलते, बल्कि नेथनॉल से चलते हैं। जो महज 22 रुपये किलो के कोयले से तैयार हो रहा है। छत्तीसगढ़ में कोयले का भंडार है, उसे बड़े पैमाने पर एथनॉल तैयार किया जा सकता है। इससे LPG गैस भी तैयार की जा सकती है। इस योजना से छत्तीसगढ़ के किसानों को बहुत फायदा होगा।

 जेट्रोफा के पौधे से पैदा होगा ईंधन

जेट्रोफा के पौधे से पैदा होगा ईंधन

केन्द्रीय मंत्री ने किसानों को आय बढ़ाने के टिप्स देते हुए कहा कि आने वाले समय से बॉयो डीजल और जेट्रोफा के ईंधन से गाड़िया चलेंगी। इसलिए किसान अधिक से अधिक जेट्रोफा की खेती करें। आपको बता दें रमन सरकार ने जेट्रोफा खेती के लिए अभियान चलाया था। जेट्रोफा लगाने का काम घाटबेहरा गांव में 13 साल पहले शुरू हुआ था।

आने वाला भविष्य बायोफ्यूल का है

आने वाला भविष्य बायोफ्यूल का है

600 लोगों ने बिलासपुर के के पेंड्रा तहसील में इसका आगाज किया गया था। पिछले महीने 27 अगस्‍त को बॉयोफ्यूल से स्‍पाइसजेट की फ्लाइट ने देहरादून से दिल्ली तक की सफल उड़ान भरी थी। इसके सफल होने पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर इस सफलता के लिए छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल अथॉरिटी की प्रशंसा की थी।

<strong>68,500 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया: कॉपी जांचने में हुए ये घपले, वीडियो में देखिए सबूत</strong>68,500 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया: कॉपी जांचने में हुए ये घपले, वीडियो में देखिए सबूत

Comments
English summary
NITIN GADKARI SAYS PETROL WILL BE SELL FOR RUPEES 55 AND diesel FOR 50 RUPESS SOON
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X