क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चिदंबरम पर सबसे बड़ा हमला- नवाज शरीफ से तुलना, सीतारमण बोलीं- 21 विदेशी खाते, 14 देशों में संपत्ति

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली सरकार में वित्‍त मंत्री रहे पी चिदंबरम पर बीजेपी ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को चिदंबरम की तुलना पनामा पेपर लीक में फंसे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कर डाली। उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा- जैसे नवाज शरीफ पर राजनीतिक प्रतिबंध लगाया गया है, क्‍या वैसी ही कार्रवाई चिदंबरम के खिलाफ भी की जाएगी?

नवाज शरीफ का उदाहरण देकर राहुल से पूछा- कब लोगे एक्‍शन

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, 'चिदंबरम ने 2014 लोकसभा चुनाव के वक्‍त दिए हलफनामे में अपनी और अपने परिवार के सदस्‍यों की विदेशी संपत्ति का ब्‍योरा नहीं दिया था। कानूनन उन्‍हें ऐसा करना चाहिए था। कानून तोड़ने के कारण ही उन्हें आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भी चल रहा है। नवाज पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। क्या राहुल गांधी उनके (चिदंबरम) के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे?'

हलफनामे में कभी नहीं दी विदेशी संपत्ति की जानकारी

निर्मला सीतारमण ने कहा कि न तो उन्होंने 2009 में और न ही उसके बाद दाखिल हलफनामे में संपत्ति का पूरा ब्‍योरा दिया था। उनके बेटे कार्ति ने 2014 में संपत्ति की जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष अपने वरिष्ठ नेता पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ें और जनता के सामने आकर जवाब दें।

 आरोप साबित हुए तो चिदंबरम को होगी 10 साल जेल

आरोप साबित हुए तो चिदंबरम को होगी 10 साल जेल

निर्मला सीतारमण यहीं पर नहीं रुकीं। उन्‍होंने ब्लैकमनी कानून याद दिलाते हुए कहा, 'अगर चिदंबरम पर आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें 10 साल जेल की सजा काटनी होगी और 120 प्रतिशत जुर्माना भी भरना पड़ेगा।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने 2014 के हलफनामे में कहा था कि हम कालाधन कानून लेकर आएंगे, जिसके तहत इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और हम 2015 में ब्लैक मनी कानून लेकर आए। सीतारमण ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'चिदंबरम ने कालेधन कानून का उल्लंघन किया है।'

21 विदेशी खाते और 14 देशों में संपत्ति का आरोप

21 विदेशी खाते और 14 देशों में संपत्ति का आरोप

निर्मला सीतारमण ने चिदंबरम पर और बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि यूके के कैब्रिज में चिदंबरम के नाम पर पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। करीब 80 लाख की प्रॉपर्टी अमेरिका में है। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 21 विदेशी खाते में उनके नाम हैं। 14 देशों में उनके नाम पर संपत्ति है। आयकर विभाग ने चिदंबरम शुक्रवार को चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति, पत्नी नलिनी और बहू श्रीनिधि के खिलाफ कालेधन कानून के तहत चार्जशीट दाखिल की थी। अब इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: नतीजों से पहले देवगौड़ा ने दिए गठबंधन के संकेत, कही बड़ी बात यह भी पढ़ें: नतीजों से पहले देवगौड़ा ने दिए गठबंधन के संकेत, कही बड़ी बात

Comments
English summary
In pursuit of black money, time was given time to disclose assets which are held and bring it to public notice, this act provides for, if convicted provides 120% tax& penalty on those undisclosed assets & income, and when proven invites jail term: Nirmala Sitharaman, BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X