क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निर्मला सीतारमण ने संसद में पीएम नरेंद्र मोदी को चोर नहीं कहा

उनका पूरा भाषण संसदीय कार्यवाही में दर्ज है और सरकारी न्यूज़ चैनल 'डीडी न्यूज़' के यू-ट्यूब पेज पर इसे सुना जा सकता है.

रक्षा मंत्री के भाषण का यू-ट्यूब लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लिखा था, "रफ़ाल डील पर झूठ फैलाने का जो कैंपेन चलाया गया, उसे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में ढहा दिया है. उनका भाषण ज़रूर सुनें."

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
वायरल वीडियो
Getty Images
वायरल वीडियो

भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी 'प्रधानमंत्री को चोर' कहा, इस दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रफ़ाल डील पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने संसद में क़रीब दो घंटा लंबा भाषण दिया था.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं ने रक्षा मंत्री के इस भाषण को उन पर लग रहे आरोपों का 'बिल्कुल सटीक जवाब' बताया, तो पार्टी समर्थकों ने लिखा कि ये रक्षा मंत्री का अब तक का सबसे आक्रामक भाषण था.

रक्षा मंत्री के इस भाषण का महज़ 10 सेकेंड लंबा एक हिस्सा अब सोशल मीडिया और व्हॉट्सऐप पर ये कहते हुए शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने संसद में स्वीकार किया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोर हैं.'

इस वीडियो को जिन फ़ेसबुक पन्नों और ट्विटर हैंडल्स द्वारा शेयर किया गया है, उनमें से ज़्यादातर ने अपने आप को कांग्रेस समर्थक या भाजपा विरोधी लिखा है.

अकेले फ़ेसबुक पर ही इस वीडियो को 50 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है.

वीडियो प्रमाणिक लगे, इसलिए रक्षा मंत्री के भाषण का ये हिस्सा भारत के राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों से लिया गया है.

लेकिन ये दावा कि रक्षा मंत्री ने पीएम को चोर कहा, पूरी तरह से फ़र्ज़ी है और उनके भाषण को ग़लत संदर्भ देकर शेयर किया गया है.



रक्षा मंत्री ने कहा क्या था?

भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
Getty Images
भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

शुक्रवार को संसद में रफ़ाल डील पर मोदी सरकार का पक्ष रखते हुए रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर जवाबी हमला बोला था और उनके नेता राहुल गांधी द्वारा ख़ुद को 'झूठी' और पीएम मोदी को 'चोर' कहे जाने की आलोचना की थी.

संसद में रक्षा मंत्री ने कहा था, "मैं सदन में एक और सफ़ाई पेश करना चाहूंगी क्योंकि यहाँ मौजूद अन्य सभी लोगों की तरह मैं भी किसी का नाम लेने को लेकर सेंसिटिव हूँ, भले ही यहाँ उनके सही बयान रखे गए हों... पहले कहा गया कि रक्षा मंत्री झूठी है... हालांकि बाद में इसे संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया. लेकिन मैं मानती हूँ कि ये असंसदीय था. अब कहा गया कि रक्षा मंत्री झूठ बोल रही है... प्रधानमंत्री चोर है... प्रधानमंत्री झूठे हैं... ये भी इधर (संसद में) बोला गया स्पीकर मैडम. विपक्ष इस तरह के बयान दिये जा रहा है और हमसे उम्मीद की जाती है कि हम चुप बैठे रहें."

उनका पूरा भाषण संसदीय कार्यवाही में दर्ज है और सरकारी न्यूज़ चैनल 'डीडी न्यूज़' के यू-ट्यूब पेज पर इसे सुना जा सकता है.

रक्षा मंत्री के भाषण का यू-ट्यूब लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लिखा था, "रफ़ाल डील पर झूठ फैलाने का जो कैंपेन चलाया गया, उसे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में ढहा दिया है. उनका भाषण ज़रूर सुनें."

https://twitter.com/narendramodi/status/1081169567047548928

लेकिन रक्षा मंत्री के भाषण को एडिट कर सिर्फ़ वो हिस्सा निकाला गया जहाँ वो 'प्रधानमंत्री चोर हैं' कहते सुनाई देती हैं और इसे ग़लत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

बीबीसी हिन्दी
BBC
बीबीसी हिन्दी

'फ़ैक्ट चेक' की अन्य कहानियाँ:

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Nirmala Sitharaman did not call PM Narendra Modi a thief in parliament
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X