क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाबाओं की ब्‍लैकलिस्‍ट: सेक्‍स रैकेट, रेपिस्‍ट, अश्‍लीलता में डूबे 14 फर्जी सतों का चिट्ठा

Google Oneindia News

Recommended Video

Radhe Maa, Asaram Bapu, Gurmmet Ram Rahim and Nirmal baba on list of fake Babas । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं को चिन्हित करते हुए एक लिस्‍ट जारी किया है। इनमें उन 14 बाबाओं के नाम शामिल हैं जिन्‍हें ढोंगी करार दिया गया है। इतना ही नहीं, इन बाबाओं का देशव्यापी बहिष्कार करने की अपील भी की गई है। ऐसा इसलिए ताकि उन बाबाओं के खिलाफ एक्शन लिया जा सके, जो गलत तरीके से आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसके अलावा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 'संत' की उपाधि देने के लिए एक प्रक्रिया तय करने का फैसला किया है ताकि गुरमीत राम रहीम सिंह जैसे लोगों को इसका गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए। तो आइए आपको बताते हैं इन फर्जी बाबाओं के फर्जीवाड़ों के बारे में।

1 घंटे में फिल्म की स्‍टोरी लिख देता था राम रहीम, अर्द्धनग्‍न लड़कियों से करवाता था मुजरा1 घंटे में फिल्म की स्‍टोरी लिख देता था राम रहीम, अर्द्धनग्‍न लड़कियों से करवाता था मुजरा

आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी

आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी

  • आसाराम बापू पर नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण का आरोप है।
  • वो आर्शिवाद देने के बहाने लड़कियों को गलत तरीके से छूता था।
  • रेप के मामले में साल 2013 से वो जोधपुर के जेल में बंद है।
  • राजस्‍थान हाईकोर्ट की तरफ से कई बार आसाराम की जमानत याचिका खारिज हो गई है।
  • सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां

    सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां

    • हमेशा दुल्‍हन की लिबास में रहने वाली राधे मां पर दहेज प्रताड़ना का आरोप है।
    • राधे मां पर चौकी में अश्‍लीलता फैलाने का भी आरोप है।
    • दहेज प्रताड़ना के मामले की जांच अभी पुलिस कर रही है।
    • सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता

      सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता

      • बिल्डर से बाबा बने महामंडलेश्वर सचिदानंद को पुलिस की गिरफ्त में है।
      • सचिदानंद पर कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
      • वह बाद में सन्यास ले लिया था और महामंडेलश्वर बन गया था।
      • डिस्कोथेक बियर बार और रियल एस्टेट जैसे कारोबार से जुड़े रहे सचिन दत्ता से महामंडलेश्वर बने सच्चिदानंद गिरि पर आरोप लगने के बाद निरंजनी अखाड़े ने उसे बर्खास्त कर दिया था।
      • वह पब का भी मालिक था।
      • उसके कार्यक्रम में हेलीकॉप्‍टर से फूलों की बारिश होती थी।
      • गुरमीत राम रहीम सिंह

        गुरमीत राम रहीम सिंह

        डेरा सच्‍चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम पर 2 साध्वियों से बलात्‍कार का आरोप है।
        उसपर डेरा के अंदर साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप है।
        बीते माह ही उसे 20 साल की सजा हुई है।
        वो सोनरिया जेल में बंद है।

        ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा

        ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा

        • 'बिग बॉस 10' से चर्चा में आए स्वामी ओम को अगस्‍त में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
        • ओम स्वामी पर साइकल चोरी, हथियार रखने और चोरी के मकसद से जबरन दूसरों के घर में घुसने का आरोप है।
        • उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी हुआ था।
        • उसपर एक महिला चोरी के मकसद से जबरन घर में घुसने का आरोप भी लगा चुकी हैं।
        • उसके खिलाफ आर्म ऐक्ट, टाडा और अन्य कानून के तहत मामला दर्ज है।
        • ओम का छोटा भाई प्रमोद झा भी उसपर दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित एक साइकल की दुकान का ताला तोड़कर 3 लोगों के साथ मिलकर 11 साइकल और कीमती सामान और कुछ जरूरी कागजात चोरी करने का आरोप लगा चुका है।
        • निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह

          निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह

          • निर्मल बाबा कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का दावा करने वाले निर्मल बाबा पर पाखंडी होने का आरोप है।
          • इस संबंध में डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज है।
          • रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबा लोगों को अनर्गल उपाय बतलाकर उनके साथ धोखाधड़ी करके फीस के रूप में मोटी रकम वसूलता है।
          • बाबा के बताए उपाय खोखले और भोलेभाले लोगों को गुमराह करने वाले हैं।
          • इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी

            इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी

            • इच्छाधारी बाबा उर्फ संत भीमानंद महाराज का असली नाम शिवमूरत द्विवेदी है।
            • वह चित्रकूट के चमरौहा गांव का रहने वाला है।
            • जेल से छूटने के बाद ये स्वामी खुद को साईं बाबा का अवतार बताने लगा।
            • 12 साल में ही इस स्वामी ने करोड़ों की संपत्ति बना ली।
            • बाबा चित्रकूट में प्रवचन की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया करता था।
            • स्वयंभू बाबा को कथित तौर पर वेश्यावृत्ति चलाने के आरोप में मकोका के तहत गिरफ्तार भी किया गया था।
            • इच्छाधारी बाबा के कई बार सेक्स रैकेट में भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
            • इसमें श्रीनिवासपुरी में सेक्स रैकेट (1998), लाजपतनगर सेक्स रैकेट (1997), नोएडा सेक्स रैकेट (2003) और 2010 साकेत में सेक्स रैकेट शामिल है।
            • स्वामी असीमानंद

              स्वामी असीमानंद

              • स्‍वामी असीमानंद पर अजमेर दरगाह में 2007 में हुए विस्फोट में शामिल होने का अरोप है।
              • स्वामी असीमानंद को अजमेर, हैदराबाद और समझौता एक्स्प्रेस विस्फोट मामलों में 19 नवंबर 2010 को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ़्तार किया गया था।
              • ओम नमः शिवाय बाबा

                ओम नमः शिवाय बाबा

                • ओम नमः शिवाय बाबा पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
                • उसपर आस्‍था से खिलवाड़ का मामला दर्ज है।
                • वो शिविर लगाकर लोगों की गंभीर बीमारी का इलाज करता था।

                नारायण साईं

                नारायण साईं

                • आसाराम के बेटे नारायण साईं भी खुद को महंत घोषित कर चुका है।
                • नारायण साईं पर यौन शोषण और हत्या के आरोप हैं।
                • यह भी पिता की तरह लंबे समय तक जेल में रह चुका है।
                • रामपाल

                  रामपाल

                  • स्वयं को भगवान बताने वाले रामपाल इन दिनों जेल में कैद हैं।
                  • हरियाणा के सोनीपत के गोहाना तहसील के धनाना गांव में पैदा हुए रामपाल हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर था।
                  • स्वामी रामदेवानंद महाराज के शिष्य बनने के बाद नौकरी छोड़ प्रवचन देना शुरू किया था।
                  • बाद के दिनों में कबीर पंथ को मानने लगे और अपने अनुयायी बनाने में जुट गए।
                  • रामपाल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है।
                  • 2006 में रामपाल पर हत्या का केस दर्ज किया गया था।
                  • आचार्य कुशमुनि

                    आचार्य कुशमुनि

                    • आचार्य कुशमुनि संत समाज का प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है।
                    • उन्होंने एक बार फर्जी शंकराचार्यों को बहिष्कार करने की आवाज उठाई थी और अब उसे ही फर्जी संतों की लिस्ट में डाल दिया गया है।
                    • वृहस्पति गिरी

                      वृहस्पति गिरी

                      • वृहस्पति गिरी पर अतिक्रमण फैलाने का आरोप है।
                      • वो रायबरेली में फुटपाथ पर अवैध रूप से मंदिर बनवाया है।
                      • जब भी पुलिस दबिश देती है वो फरार हो जाता है।
                      • मलखान सिंह

                        मलखान सिंह

                        मलखान सिंह पर अपहरण के दौ मुकदमें दर्ज हैं।

                        फर्जी बाबाओं की पूरी लिस्ट

                        फर्जी बाबाओं की पूरी लिस्ट

                        अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं को चिन्हित करते हुए एक लिस्‍ट जारी किया है। इनमें उन 14 बाबाओं के नाम शामिल हैं जिन्‍हें ढोंगी करार दिया गया है। अखाड़ा परिषद द्वारा जारी की गई पूरी लिस्ट यहां देखें।

Comments
English summary
Nirmal Baba, Radhe Maa, Asaram, Ram Rahim on 'list of 14 fake babas’, All about you need to know.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X