क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी-AAP पर भड़कीं निर्भया की मां, रोते हुए बोलीं- बेटी की मौत से साथ मजाक मत होने दीजिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी पर लटकाने का डेथ वारंट जारी कर दिया है, हालांकि, कानूनी विकल्पों की वजह से 22 जनवरी को होने वाली फांसी पर संशय बना हुआ है। दूसरी तरफ, फांसी में हो रही देरी को लेकर दिल्ली सरकार पर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इन आरोपों का जवाब दिया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इस मामले से संबंधित किसी भी काम में देरी नहीं की। वहीं, आप-बीजेपी के आरोप-प्रत्यारोप से निर्भया की मां बेहद आहत नजर आईं और वे रो पड़ीं।

पीएम मोदी से की ये अपील

पीएम मोदी से की ये अपील

निर्भया की मां आशा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा, 'आप 2014 में महिलाओं की सुरक्षा का वादा कर सत्ता में आए थे, इसलिए आप उन्हें 22 जनवरी को ही फांसी पर लटकाइए और समाज को दिखाइए कि हम समाज के रखवाले हैं।' चार दोषियों मुकेश सिंह (32), विनय शर्मा (26), अक्षय कुमार सिंह (31) और पवन गुप्ता (25) की फांसी को लेकर भाजपा और AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप से निर्भया की मां आहत थीं।

ये भी पढ़ें: 'छपाक' पर कमर्शियल फ्लॉप होने का खतरा, सातवें दिन 'तान्हाजी' के मुकाबले कमाए महज इतने करोड़ये भी पढ़ें: 'छपाक' पर कमर्शियल फ्लॉप होने का खतरा, सातवें दिन 'तान्हाजी' के मुकाबले कमाए महज इतने करोड़

'राजनीतिक लाभ के लिए उस बच्ची की मौत के साथ खिलवाड़ हो रहा'

आशा देवी ने कहा कि जब 2012 में ये घटना हुई तो लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर, काली पट्टी बांधकर महिला सुरक्षा के लिए खूब रैलियां की, नारे लगाए। आज यही लोग राजनीतिक लाभ के लिए उस बच्ची की मौत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। निर्भया की मां ने सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। आशा देवी ने कहा, 'ये बिल्कुल गलत है कि उन्होंने (दिल्ली सरकार) समय पर काम किया। 7 साल हो गए घटना हुए, 2.5 साल हो गए सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए, 18 महीने हो गए रिव्यू पेटिशन खारिज हुए। लेकिन जो काम जेल को और सरकार को करना चाहिए था वो हमने किया।'

AAP-BJP के आरोप-प्रत्यारोप से निर्भया की मां आहत

AAP-BJP के आरोप-प्रत्यारोप से निर्भया की मां आहत

इसके पहले, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले में दोषियों को फांसी देने में देरी की वजह दिल्ली सरकार की लापरवाही है। जिसपर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी द्वारा देरी के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोप को खारिज किया और कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन सभी काम हमारे द्वारा घंटों के भीतर पूरे किए गए। हमने इस मामले से संबंधित किसी भी कार्य में देरी नहीं की। हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।

Comments
English summary
nirbhaya's mother breaks down over bjp-aap blame game, urges pm modi to hang all convicts on 22 january
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X