क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने पर निर्भया की मां ने कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। निर्भया की मां आशा देवी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है। इस तरह की कुछ रिपोर्ट मीडिया में आई थीं कि आशा देवी कांग्रेस के टिकट पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने भी कहा है कि निर्भया की मां से हमारी चुनाव लड़ने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल विधायक हैं और एक बार फिर इस सीट से आप के उम्मीदवार हैं।

केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने पर निर्भया की मां ने कही ये बात

शुक्रवार को चुनाव लड़ने को लेकर हुए सवाल पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, मेरी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। कुछ लोग मुझसे कांग्रेस से चुनाव लड़ने की बाबत सवाल कर रहे हैं लेकिन सच ये है कि मेरी कांग्रेस के किसी नेता से कोई बात नहीं हुई है। मैं सिर्फ अपनी बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही हूं। मेरी मांग सिर्फ इतनी है कि मेरी बेटियों के दोषियों को जल्दी से जल्दी फांसी हो।

आशा देवी 2012 में दिल्ली में गैंगरेप के बाद कत्ल कर दी गईं छात्रा (निर्भया) की मां हैं। आशा देवी बीते साल सालों में अपनी बेटी के रेपिस्टों को सजा के लिए लड़ रही हैं। इस मामले के चार दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। अदालत ने चारों को 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश दिया है।

23 साल की पैरामेडिकल की छात्रा से दिसंबर 2012 में दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप हुआ था। इसके बाद उस पर रॉड से हमला किया गया था। छात्रा को गंभीर हालत में इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां 29 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में छह आरोपी थे। जिनमें एक नाबालिग था, जिसे तीन साल की सजा के बाज रिहा कर दिया गया। एक आरोपी ने कथित तौर पर जेल में आत्महत्या कर ली। बाकी चार मुकेश, विनय, पवन और अक्षय को अदालत ने दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई है।

बीजेपी-AAP पर भड़कीं निर्भया की मां, रोते हुए बोलीं- बेटी की मौत से साथ मजाक मत होने दीजिएबीजेपी-AAP पर भड़कीं निर्भया की मां, रोते हुए बोलीं- बेटी की मौत से साथ मजाक मत होने दीजिए

Comments
English summary
nirbhaya mother Asha Devi on reports that Congress could field her against Kejriwal on New Delhi seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X