क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Death Penalty: फांसी की सजा को लटकाने में अब सफल नहीं हो पाएंगे अपराधी, जानिए क्यों?

Google Oneindia News

बेंगलुरू। 7 वर्ष 4 माह और 3 दिन बाद अंततः निर्भया के चारो दोषी फांसी के फंदे पर लटका दिए। अहले सुबह 5:30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर चढ़ाए गए चारों अपराधियों के बाद निर्भया और उसके परिवार को मिली आत्मिक शांति का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है, जिन्हें पिछले तीन महीने से कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करके निर्भया के चारो अपराधी वकील एपी सिंह की मदद से लगातार चोट पर चोट पहुंचा रहे थे।

new

यह चोट तब मृतका निर्भया की मां आशा देवी और उसके पिता बद्रीनाथ को अधिक लगती थी जब अपराधी फांसी को टालने के लिए उन्हीं कानून का इस्तेमाल कर रहे थे, जिनके भरोसे इंसाफ पाने के लिए पूरे परिवार ने जीवन के अनवरत 7 साल गुजार दिए थे। हालांकि अब चारों को फांसी पर झूलने की खबर मिलने के बाद निर्भया और उसके परिवार को शांति और इंसाफ दोनों मिल चुका है।

new

लेकिन निर्भया मामले में दोषियों की फांसी मिलने के बाद अब भविष्य पर चिंतन शुरू हो गया है। भारतीय न्यायिक प्रक्रिया की सुस्त रफ्तार और विद इन द लॉ लूप होल्स पर बहस छिड़नी स्वाभाविक है, जिसका सहारा लेकर चारों दोषियों का वकील लगातार तीन बार डेथ वारेंट को रद्द करवाने में सफल रहा और चौथे डेथ वारेंट को कैंसिल कराने की जुगत में था।

new

यही कारण था कि चौथ वारेंट कैंसिल न हो इसके लिए चारो दोषियो के वकील द्वारा दायर याचिकाओं की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक 19 फरवरी देर रात तक कोर्ट खोलकर सुनवाई के लिए बैठना पड़ गया। तब जाकर निर्भया के दोषियों को फांसी के तख्ते तक पहुंचाया जा सका। अब बड़ा सवाल यह है कि भविष्य में भी कभी ऐसी स्थिति आई तो विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका उसका सामना कैसे करेगी।

new

सवाल मौजू है, तो इसका जवाब भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा के पक्ष में जारी की नई गाइडलाइन में मिल जाएगा। केंद्र सरकार की गुजारिश पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फांसी की सजा के मामले में नई गाइड लाइन जारी की थी।

नई गाइडलान के मुताबिक अब फांसी की सजा पाए दोषियों की अपील की सुनवाई महज 6 महीने के अंदर कोर्ट को निपटा लेना होगा। यानी भविष्य में फांसी की सजा पाने वाला दोषी का 6 महीने बाद फांसी पर लटकना तय हो गया है, जिसके बाद कोई भी लेकिन, परंतु और किन्तु पर विचार नहीं किया जाएगा।

new

शुक्रवार, 13 फरवरी को जारी नए दिशा-निर्देश में सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा के मामले में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ छह माह के भीतर अपील पर सुनवाई तय कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के सर्कुलर में कहा गया है कि किसी मामले में जब हाईकोर्ट मौत की सजा की पुष्टि करता है या उसे बरकरार रखता है।

new

और अगर सुप्रीम कोर्ट भी उस पर सुनवाई की सहमति जताता है तो आपराधिक अपील पर सहमति की तारीख से छह माह के भीतर मामले को शीर्ष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष सूचीबद्ध कर दिया जाएगा, भले ही यह अपील तैयार हो पाई हो या नहीं। यह निः संदेह इंसाफ की राह देख रहे पीड़ित और उसके परिवार के लिए राहत की बात है।

गाइडलाइन के मुताबिक, मौत की सजा के मामले में जैसे ही सुप्रीम कोर्ट विशेष अनुमति याचिका दाखिल की जाती है, तो सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री मामले के सूचीबद्ध होने की सूचना मौत की सजा सुनाने वाली अदालत को देगी। इसके 60 दिनों के भीतर केस संबंधी सारा मूल रिकॉर्ड सुप्रीम कोर्ट भेजा जाएगा या जो समय अदालत तय करे उस अवधि में उक्त रिकॉर्ड देने होंगे। अगर इस संबंध में कोई अतिरिक्त दस्तावेज या स्थानीय भाषा के दस्तावेजों का अनुवाद देना है तो वह भी देना होगा।

new

गौरतलब है निर्भया के गुनहगारों की फांसी में हो रही देरी को देखते हुए गत 22 जनवरी को केंद्र की मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में मांग की थी कि मौत की सजा पर सुधारात्मक याचिका दाखिल करने के लिए समय-सीमा तय की जाए।

क्योंकि मौजूदा नियमों के मुताबिक, किसी भी दोषी की कोई भी याचिका लंबित होने पर उस केस से जुड़े बाकी दोषियों को भी फांसी नहीं दी जा सकती थी, जिसका कनेक्शन वर्ष 2018 में संशोधित किए दिल्ली जेल के मैनुअल से जुड़ा है, जिसे केजरीवाल सरकार के दौरान संशोधित किया गया था।

new

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए नए सर्कुलर यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने की सूचना के बाद रजिस्ट्री पक्षकारों को अतिरिक्त दस्तावेज कोर्ट में देने के लिए 30 दिन का और समय मिल सकता है। अगर तय समय में अतिरिक्त दस्तावेज देने की यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो मामले को रजिस्ट्रार के पास जाने से पहले जज के चैंबर में सूचीबद्ध किया जाएगा और फिर जज इस संबंध में आदेश जारी करेंगे। मालूम हो, सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किया गया नया सर्कुलर 12 फरवरी को ही जारी हुआ था, लेकिन यह 13 फरवरी को ही सामने आ सका था।

New

उल्लेखनीय है राजधानी दिल्ली में चलती बस में 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप और मर्डर के चारों दोषी पिछले 3 महीन से कानूनी विकल्पों को फांसी टालने का टूल बनाकर लगातार फांसी की सजा का टालते आ रहे थे। कभी पुनर्विचार याचिका के नाम पर, कभी क्यूरेटिव याचिका के नाम पर।

new

कभी दया याचिका के नाम पर और फिर दया याचिका के नाम पर और फिर खारिज हो चुके दया याचिका को फिर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देकर लगातार चारो दोषी और उसका वकील न्यायिक प्रक्रिया का मजाक उड़ा रहे थे। साथ ही वो न्याय की बाट जोह रहे निर्भया के मां-बाप की धैर्य की परीक्षा भी ले रहे थे। हालांकि तीन महीने के लंबे खिंचे समय उनके सारे कानूनी विकल्प खत्म हो गए तो उन्हें अब उनके जुर्मो की सजा मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें- निर्भया मामला: फांसी से पहले दोषी मुकेश और विनय ने कहा-हमारी ये चीजें संभाल कर रखना

केंद्र सरकार ने की थी गाइडलाइन तय करने की मांग

केंद्र सरकार ने की थी गाइडलाइन तय करने की मांग

निर्भया के गुनहगारों की फांसी में हो रही देरी को देखते हुए इस साल 22 जनवरी को केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। गृह मंत्रालय ने अपनी याचिका में यह मांग की थी कि मौत की सजा पर सुधारात्मक याचिका दाखिल करने के लिए समयसीमा तय की जाए। मौजूदा नियमों के मुताबिक, किसी भी दोषी की कोई भी याचिका लंबित होने पर उस केस से जुड़े बाकी दोषियों को भी फांसी नहीं दी जा सकती।

मौत की सजा पर अब छह महीने के भीतर अपील पर सुनवाई होगी पूरी

मौत की सजा पर अब छह महीने के भीतर अपील पर सुनवाई होगी पूरी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को जारी दिशा-निर्देश में मौत की सजा के मामले में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ छह माह के भीतर अपील पर सुनवाई तय कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के सर्कुलर में कहा गया है कि किसी मामले में जब हाईकोर्ट मौत की सजा की पुष्टि करता है या उसे बरकरार रखता है और अगर सुप्रीम कोर्ट भी उस पर सुनवाई की सहमति जताता है तो आपराधिक अपील पर सहमति की तारीख से छह माह के भीतर मामले को शीर्ष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष सूचीबद्ध कर दिया जाएगा, भले ही यह अपील तैयार हो पाई हो या नहीं। यह निः संदेह इंसाफ की राह देख रहे पीड़ित और उसके परिवार के लिए राहत की बात है।

7 वर्षों से न्याय की आस लगाए बोझिल हुए जा रहे हैं निर्भया के मां-बाप

7 वर्षों से न्याय की आस लगाए बोझिल हुए जा रहे हैं निर्भया के मां-बाप

न्याय की आस में 7 वर्ष से अधिक इंतजार में बोझिल हुए जा रहे निर्भया के मां-बाप समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर उनकी गलती क्या है। हालांकि निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह और मां आशा देवी का भारतीय न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा कल भी कायम था और अब जब निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ाया जा चुका है तो उनका भरोसा न्यायपालिका पर और बढ़ गया है। यानी देर भले हुई, लेकिन निर्भया को इंसाफ मिल गया।

संशोधित जेल मैनुअल को टूल बनाकर फांसी से बचते आ रहे थे दोषी

संशोधित जेल मैनुअल को टूल बनाकर फांसी से बचते आ रहे थे दोषी

दिल्ली सरकार द्वारा वर्ष 2018 में संशोधित जेल मैनुअल ही वह टूल था, जिसको हथियार बनाकर निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषी चारो दोषी क्रमशः अक्षय सिंह, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और मुकेश सिह मौत के साथ आंख मिचोली खेलते आ रहे थे। दोषियों और उनके वकील के कानूनी विकल्पों के चलते लगातार तीन महीने दोषी फांसी को टालने में सफल हुए थे।

कुछ मामलों में पक्षकारों को 30 दिन की और मिल सकती है मोहलत

कुछ मामलों में पक्षकारों को 30 दिन की और मिल सकती है मोहलत

सर्कुलर में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने की सूचना के बाद रजिस्ट्री पक्षकारों को अतिरिक्त दस्तावेज कोर्ट में देने के लिए 30 दिन का और समय दे सकती है। अगर तय समय में अतिरिक्त दस्तावेज देने की यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो मामले को रजिस्ट्रार के पास जाने से पहले जज के चैंबर में सूचीबद्ध किया जाएगा और फिर जज इस संबंध में आदेश जारी करेंगे। सर्कुलर 12 फरवरी को ही जारी हुआ था, जो अब सामने आया है।

Comments
English summary
According to the new guidelines of the Supreme Court, now the court will have to settle the appeal of the convicts sentenced to death within just 6 months. That is, the convict who has been sentenced to death in the future has been decided to hang himself after 6 months, after which no one but him but others will be considered.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X