क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निर्भया के दोषी विनय शर्मा के वकील का कोर्ट में दावा, उसे जेल में दिया जा रहा 'धीमा जहर'

वकील का दावा- निर्भया के दोषी विनय को जेल में दिया जा रहा 'धीमा जहर'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। निर्भया के के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा के वकील ने दावा किया है कि उसके मुवक्किल को जेल में मारने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दोषी विनय के वकील ने कहा, विनय शर्मा को स्लो पाइजन दिया जा रहा है। जिसके चलते उसकी सेहत लगातार गिरती जा रही है। बीच में उसकी हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। वकील का कहना है कि उसके स्वास्थ्य की रिपोर्ट भी नहीं दी जा रही है।

निर्भया के दोषी को जेल में जहर, Nirbhaya case, Nirbhaya, Vinay Sharma, poison, Tihar jail, delhi, court, निर्भया, दिल्ली

निर्भया मामले में शनिवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें बचाव पक्ष ने विनय को धीमा जहर दिया जाने का दावा किया। साथ ही ये भी कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने जरूरी दस्तावेज नहीं दिए, जिसकी वजह से विनय, पवन और अक्षय क्यूरेटिव पिटीशन दायर नहीं कर पा रहे हैं।

अक्षय कुमार सिंह और पवन की तरफ से दायर अर्जी में कहा गया है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में उपचारात्मक याचिका दायर करनी है। इसके लिए तिहाड़ जेल प्रशासन से दस्तावेजों की जरूरत है, लेकिन उन्हें उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि जेल में अक्षय और पवन के आचरण और दूसरे दस्तावेजों की जरूरत है, ताकि जल्द से जल्द याचिका दायर की जा सके। याचिका में फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की जाएगी।

कोर्ट से जारी डेथ वारंट के मुताबिक चारों दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है। निर्भया की मां की याचिका पर कोर्ट अक्षय, पवन, विनय और मुकेश के लिए एक फरवरी का डेथ वारंट जारी कर चुका है। ये केस 16 दिसंबर, 2012 का है। इस दिन दिल्ली में चलती बस में निर्भया के साथ राम सिंह, एक नाबालिग, पवन कुमार गुप्ता, विनय कुमार शर्मा, अक्षय सिंह ठाकुर और मुकेश सिंह ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसके कुछ दिन बाद निर्भया की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट मे चले मामले पहले निचली अदालत, दिल्ली हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट भी चारों दोषियों अक्षय, विनय, मुकेश और पवन को फांसी की सजा सुना चुका है। राम सिंह ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी, जबकि एक नाबालिग सजा पूरी कर चुका है।

निर्भया केस: तिहाड़ जेल में 'सुसाइड वॉच' पर चारों दोषी, 'हाई रिस्क' वार्ड में रखा गयानिर्भया केस: तिहाड़ जेल में 'सुसाइड वॉच' पर चारों दोषी, 'हाई रिस्क' वार्ड में रखा गया

Comments
English summary
Nirbhaya case Vinay Sharma being slow poisoned in Tihar jail lawyer in court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X