क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निर्भया केस: मुजरिमों को जिस फंदे से दी जाएगी फांसी उसकी कितनी है कीमत

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। निर्भया के साथ हैवानियत करने वाले मुकेश, पवन, अक्षय और विनय (वैसे तो दरिंदे 6 थे लेकिन उनमें से एक नाबालिग था जो अब आजाद है और मुख्‍य आरोपी राम सिंह खुदकुशी कर चुका है) के हिस्‍से में मौत की सजा आई है। किसी भी वक्‍त उन्‍हें फांसी के फंदे पर लटकाया जा सकता है। इनके लिए सजा ए मौत से बचने के सारे कानूनी दरवाजे बंद हो चुके हैं। रहम का एक दरवाजा खुला था जिसकी अर्जी राष्‍ट्रपति के पास है और दया मिलने की उम्‍मीद ना के बराबर है। कभी भी याचिक खारिज हो सकती है और पटियाला हाउस कोर्ट से उन चारों के नाम मौत का आखिरी पैगामा (डेथ वारंट) सुनाया जा सकता है। तिहाड़ जेल में फांसी का ट्रायल शुरू हो गया है। फांसी के लिए बिहार की बक्सर जेल से 10 फंदे मंगवाए गए हैं।

Recommended Video

Nirbhaya Case: मुजरिमों को जिस Noose से दी जाएगी Hanging उसकी कितनी है cost । वनइंडिया हिंदी
हर फंदे की कीमत 10 हजार रुपए

हर फंदे की कीमत 10 हजार रुपए

जेल अधिकारियों का कहना है कि फांसी के लिए बिहार की बक्सर जेल से 10 फंदे मंगवाए गए हैं। कहा जाता है कि फांसी की रस्सी यानी मनीला रोप को बनाने में बक्सर जेल को महारथ हासिल है। सौ मीटर के एक फंदे की कीमत दस हजार रुपये है। आपको बता दें कि फांसी का फंदा किसी आम रस्सी का नहीं बना होता है, ये एक खास रस्सी मनीला रोप होती है। फांसी देने वाली रस्‍सी बनाने के लिए पहले फिलीपींस की राजधानी मनीला से कपास मंगाया जाता था, इसलिए इसे मनीला रोप भी कहा जाता है। संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के लिए बक्सर से जो मनीला रोप मंगवाई गई थी, उसकी कीमत 860 रु थी। जेल के अधिकारी बताते हैं कि उस वक्त रस्सी से ज्यादा पैसा किराए में लग गया था।

मुजरिम की लंबाई से 16 गुणा ज्‍यादा लंबा होता है फांसी का फंदा

मुजरिम की लंबाई से 16 गुणा ज्‍यादा लंबा होता है फांसी का फंदा

फांसी देने वाली रस्‍सी की लंबाई उस पर लटकाए जाने वाले की लम्बाई से 16 गुणा अधिक होती है। रस्‍सी में 7200 नट की एक गांठ बनाई जाती है, 56 फीट की रस्सी बनाई जाती है।

Read Also- निर्भया केस: फांसी देते वक्‍त मुजरिम के कान में क्‍या कहता है जल्‍लाद

अधिकारियों ने फांसी कोठी का किया मुआयना

अधिकारियों ने फांसी कोठी का किया मुआयना

जेल सूत्रों का कहना है कि पांच दिन पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने फांसी घर का मुआयना किया था। उन लोगों ने पाया कि कुछ जगहों पर टूट फूट है तथा वहां गंदगी भी है। विभाग ने टूट फूट की मरम्मत व वहां की साफ-सफाई करवाई। आपको बता दें कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के बाद से तिहाड़ जेल संख्या तीन में स्थित फांसी घर बंद पड़ा था। फांसी घर को कभी-कभार तब ही खोला गया जब कोई विजिटर विशेष अनुमति लेकर इसे देखने आया।

क्‍या था निर्भया कांड

क्‍या था निर्भया कांड

गौरतलब है कि 16 दिसंबर, 2012 को दक्षिणी दिल्ली के मुनेरका में एक प्राइवेट बस में अपने एक दोस्त के साथ चढ़ी 23 साल की पैरा मेडिकल छात्रा के साथ एक नाबालिग सहित छह लोगों ने चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म और लोहे के रॉड से क्रूरतम आघात किया गया था। इसके बाद गंभीर रूप से घायल पीड़िता और उसके पुरुष साथी को चलती बस से महिपालपुर में बस से नीचे फेंक दिया गया था। पीड़िता का इलाज पहले सफदरजंग अस्पताल में चला, उसके बाद तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार ने बेहतर इलाज के लिए उसे विशेष विमान से सिंगापुर भेजा था, जहां वारदात के 13वें दिन उसने दम तोड़ दिया था। छह आरोपियों में से एक नागालिग था जो अब छूट गया है। वहीं मुख्‍य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ में ही आत्महत्या कर ली थी।

उन्‍नाव केस: बचपन से एक दूसरे को जानते थे पीड़िता और आरोपी, रेप के बाद शादी के लिए राजी थे दोनों परिवार लेकिन...

Comments
English summary
Nirbhaya case: Tihar Jail's 'Fasi Ghar' Ready for death Sentence to culprits, Know the Price of Hanging Rope.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X