क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निर्भया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दोषी मुकेश की याचिका खारिज की, सभी कानूनी विकल्प हुए खत्म

Google Oneindia News

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले के दोषी मुकेश की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। मुकेश ने इस याचिका में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के फैसले पर सवाल उठाए थे। बता दें कि राष्ट्रपति ने मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी थी। 1 फरवरी को फांसी की तारीख तय है। अब मुकेश के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं। निर्भया मामले के चार दोषियों में से एक मुकेश ने राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज होने के बाद न्यायिक समीक्षा की मांग की थी।

Recommended Video

Nirbhaya Case: दोषी Mukesh की याचिका Supreme Court से खारिज | Oneindia Hindi
मुकेश की वकील ने लगाए ये आरोप

मुकेश की वकील ने लगाए ये आरोप

मुकेश की ओर से पेश वकील अंजना प्रकाश ने मंगलवार को ये आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति के सामने सभी दस्तावेज नहीं रखे गए थे। जिसपर आज कोर्ट ने कहा है कि ऐसा नहीं है, राष्ट्रपति के सामने सभी दस्तावेज रखे गए थे और उन्होंने सभी दस्तावेजों को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लिया था। वहीं वकील ने ये भी कहा था कि यह न्याय को खत्म करना है। इस पर अदालत ने पूछा कि आप यह कैसे कह सकती हैं कि राष्ट्रपति के सामने पूरे तथ्य नहीं रखे गए थे? यह कैसे कहा जा सकता है कि राष्ट्रपति ने सही से विचार नहीं किया?

केंद्र ने क्या कहा?

केंद्र ने क्या कहा?

केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मुकेश की दया याचिका के साथ सारा रेकॉर्ड राष्ट्रपति को भेजा गया था। राष्ट्रपति को कौन सा रिकॉर्ड देखना है, ये उनका विशेषाधिकार है और वह इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे, इसमें दखल नहीं दिया जा सकता है। दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 जनवरी को मुकेश की दया याचिका ठुकरा दी थी। जिसके बाद मुकेश के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जो अब खारिज हो गई है।

दोषियों को 1 फरवरी को दी जाएगी फांसी

दोषियों को 1 फरवरी को दी जाएगी फांसी

इससे पहले इन दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी, लेकिन दया याचिका और क्यूरेटिव पिटीशन के चलते फांसी की तारीख को टाल दिया गया और अब 1 फरवरी को इन दोषियों को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों मुकेश, विनय, पवन और अक्षय को फांसी दिए जाने का डेथ वारंट जारी कर दिया था। जिसके बाद से ही दोषियों की ओर से कई तरह के कानूनी रास्ते अपनाए जा रहे हैं।

Basant Panchami 2020: आज और कल है बसंत पंचमी, जानिए किस दिन मनाना बेहतरBasant Panchami 2020: आज और कल है बसंत पंचमी, जानिए किस दिन मनाना बेहतर

Comments
English summary
nirbhaya case: Supreme Court dismisses petition of convict Mukesh says there is no merit in the contention alleged torture cant be a ground.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X