क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निर्भया के दोषियों का एक और हथकंडा, फांसी रुकवाने के लिए पहुंचे ICJ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में दोषी पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर अपनी फांसी की सजा के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) पहुंचे हैं। तीनों ने आईसीजे में अर्जी देकर मांग की है कि उनकी फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए। इन तीनों के अलावा मुकेश भी मामले में दोषी हैं। चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह 6 बजे करीब फांसी पर लटाकाया जाने का ऑर्डर है।

Recommended Video

Nirbhaya के दोषियों का नया पैंतरा, फांसी रोकने के लिए अब ICJ में लगाई गुहार | वनइंडिया हिंदी
ुूपब

दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा है कि फांसी की सजा के खिलाफ दुनियाभर के विभिन्न संगठनों ने आईसीजे का दरवाजा खटखटाया है। विदेशों में बसे लोगों को भारतीय न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। इसलिए उन्होंने आईसीजे का दरवाजा खटखटाया है।

इससे पहले सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने दोषी मुकेश सिंह की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने अपने सभी कानूनी उपायों को यह कहते हुए बहाल करने का अनुरोध किया था कि उसके पुराने वकील ने उसके साथ साजिश की।

निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों को 20 मार्च को फांसी होनी है। मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर को सुबह 6 बजे करीब फांसी पर लटाकाया जाने का ऑर्डर है। मामले में निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में चारों को फांसी की सजा बरकरार रही है। वहीं राष्ट्रपति भी दया याचिका खारिज कर चुके हैं। ऐसे में अब आईसीजे में दोषी पहुंचे हैं। हालांकि जानकार मान रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय कोर्ट इसमें दखल दे, ऐसा बहुत मुश्किल है।

दिल्ली में 2012 में चलती बस में 23 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया था। रेप के बाद उसको बुरी तरह से जख्मी कर सड़क पर फेंक दिया था। अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एक आरोपी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और एक नाबालिग सजा काटकर रिहा हो चुका है। वहीं मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है।

निर्भया केस: अपनी पूर्व वकील वृंदा ग्रोवर के खिलाफ मुकेश की याचिका SC ने की खारिजनिर्भया केस: अपनी पूर्व वकील वृंदा ग्रोवर के खिलाफ मुकेश की याचिका SC ने की खारिज

Comments
English summary
nirbhaya case convicts Akshay Pawan and Vinay approached International Court of Justice ICJ seeking stay on the execution of their death sentence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X