क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन में रहकर कितने रुपए महीने कमा रहा था नीरव मोदी, कोर्ट में दिखाई सैलरी स्लिप

लंदन में रहकर नीरव मोदी कितने रुपए महीने की कमाई कर रहा था, जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 13 हजार करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी को बुधवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 29 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया गया। नीरव मोदी ने हालांकि कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को रद्द करते हुए कहा कि मामला जालसाजी का है और आरोपी के भागने का डर है, इसलिए उसे जमानत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने बचाव पक्ष की ओर से दिए गए पांच लाख पाउंड सिक्योरिटी के प्रस्ताव को भी नामंजूर कर दिया। सुनवाई के दौरान नीरव मोदी ने कोर्ट को यह भी बताया कि लंदन में रहकर वह कितने रुपए महीने की सैलरी पा रहा है।

18 लाख रुपए महीने कमा रहा था नीरव मोदी

18 लाख रुपए महीने कमा रहा था नीरव मोदी

बुधवार को नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद लंदन पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के दौरान नीरव मोदी का बचाव करते हुए उसके वकील जॉर्ज हेपबर्न स्कॉट ने कोर्ट को बताया, 'हीरा कारोबारी नीरव मोदी जून 2018 से लंदन में रह रहे हैं। उनका बेटा पिछले पांच साल से लंदन के स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। नीरव मोदी ब्रिटेन में खुले तौर पर रह रहे थे। वो स्थानीय टैक्स भरते हैं और उनके पास नेशनल इंश्योरेंस नंबर भी है। नीरव लंदन में ड्राइविंग लाइसेंस पाने की कोशिश भी कर रहे थे। नीरव मोदी लंदन में रहकर 20000 पाउंड (करीब 18 लाख रु) प्रति माह की सैलरी लेकर काम कर रहे थे।' नीरव मोदी के वकील ने उसके बचाव में ये तर्क देते हुए कोर्ट में सैलरी स्लिप भी पेश की। हालांकि कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए उसे 29 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने किसे दिया नीरव मोदी की गिरफ्तारी का क्रेडिट?ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने किसे दिया नीरव मोदी की गिरफ्तारी का क्रेडिट?

नीरव मोदी के पास 3 पासपोर्ट

नीरव मोदी के पास 3 पासपोर्ट

नीरव मोदी ने कोर्ट में अपनी जमानत के लिए 5 लाख पाउंड सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने का भी प्रस्ताव रखा। नीरव मोदी ने कहा कि वो जांच में अपनी तरफ से पूरी तरह सहयोग देगा। कोर्ट ने उसकी इस दलील को अस्वीकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी धनराशि की जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला है। कोर्ट को आरोपी के भाग जाने का डर है, इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती। कोर्ट में पेशी के दौरान यह भी पता चला कि नीरव मोदी के पास तीन पासपोर्ट हैं। इनमें से एक पासपोर्ट अब लंदन पुलिस के पास है और दूसरा ब्रिटेन के गृह विभाग के पास। तीसरे पासपोर्ट को नीरव मोदी ने ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए संबंधित ऑथोरिटी के पास जमा किया हुआ है।

PNB घोटाले में मुख्य आरोपी है नीरव मोदी

PNB घोटाले में मुख्य आरोपी है नीरव मोदी

आपको बता दें कि लंदन पुलिस ने नीरव मोदी को बुधवार दोपहर 3:30 बजे वेस्ट मिंस्टर कोर्ट में पेश किया। पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी भारत से भागकर लंदन में कई महीनों से रह रहा था। हाल ही उसका लंदन की सड़कों पर घूमते हुए एक वीडियो सामने आया था। इसके बाद भारत सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की। नीरव मोदी की गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। लंदन पुलिस ने भगोड़े नीरव मोदी को लंदन के होलबोर्न मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया। इससे पहले सोमवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। 13000 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी मुख्य आरोपी है। इंटरपोल ने पिछले साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अपील पर नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

ये भी पढ़ें- शिवपाल यादव की प्रत्याशी अनामिका जैन अंबर ने छोड़ा चुनाव, बताई बड़ी वजहये भी पढ़ें- शिवपाल यादव की प्रत्याशी अनामिका जैन अंबर ने छोड़ा चुनाव, बताई बड़ी वजह

Comments
English summary
Nirav Modi Working In UK On 20000 Pounds Per Month Salary, Showed Payslip To Court.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X