क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीरव मोदी के वकील का दावा, 2G स्कैम और बोफोर्स केस की तरह यह भी गलत साबित होगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी ने सोमवार को इस मामले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी थी कि वह बैंक का पैसा चुकाने में सक्षम नहीं हैं। इसके बाद मगंलवार को नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा है कि 2G घोटाले और बोफोर्स मामले की तरह यह केस भी धराशाई हो जाएगा। एजेंसियां मीडिया में शोर मचा रही हैं लेकिन वे अदालत में आरोप साबित नहीं कर पाएंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि नीरव मोदी दोषी साबित नहीं होंगे।

विजय अग्रवाल ने 2जी केस के कई आरोपियों की तरफ से केस लड़ा था

विजय अग्रवाल ने 2जी केस के कई आरोपियों की तरफ से केस लड़ा था

नीरव मोदी ने जाने माने वकील विजय अग्रवाल को नियुक्त किया है। 2जी स्पैक्ट्रम केस लड़ने वाले एडवोकेट विजय अग्रवाल ने 2जी केस के कई आरोपियों की तरफ से केस लड़ा था और उन्हें जीत मिली थी। इंडिया टूडे से बातचीत में विजय अग्रवाल ने कहा कि, ‘सारे आरोप (नीरव मोदी के खिलाफ) गलत हैं। विजय अग्रवाल ने कहा कि, अगर किसी ने कोई फ्रॉड किया है तो वो क्यों 5600 करोड़ रुपए की चल संपत्ति पीछे छोड़ कर चला जाएगा जिसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कब्जे में लिया है।

भागने का इरादा होता तो वो अपना सब कुछ विदेश ले जाते

भागने का इरादा होता तो वो अपना सब कुछ विदेश ले जाते

अग्रवाल ने कहा कि, नीरव मोदी का फ्रॉड कर भागने का इरादा होता तो वो अपना सब कुछ विदेश ले जाते, जैसा कि विजय माल्या ने किया। वह क्यों 5600 करोड़ की संपत्ति भारत में छोड़ जाते। ‘कोई भी इसे तार्किक ढंग से नहीं देख रहा। यही बोफोर्स केस में हुआ। यही 2जी केस में हुआ। कोयले से जुड़े कुछ मामलों में भी ऐसा ही हुआ। यही इस केस में भी होने जा रहा है।

 एफआईआर हमेशा ही पूरी तस्वीर नहीं दिखाती

एफआईआर हमेशा ही पूरी तस्वीर नहीं दिखाती

विजय अग्रवाल ने कहा, 'अभी आरोप तय नहीं किए गए हैं। ये सिर्फ एफआईआर है। एफआईआर हमेशा ही पूरी तस्वीर नहीं दिखाती। मामले में अभी काफी कुछ सामने आना वाकी हैं।' जब विजय अग्रवाल से नीरव मोदी का पता पूछा तो उन्होंने जगह का खुलासा करने से इंकार कर दिया और कहा कि, उन्होंने अपने मुवक्किल से फोन पर बात की है। अग्रवाल ने कहा कि 'किसी पर आरोप लगाना बहुत ही आसान होता है लेकिन अदालत में इसे साबित कर पाना अलग बात होती है। 2जी केस में 200 करोड़ रूपए की रिश्वत के बारे में खूब शोर मचाया गया था लेकिन आज तक वह साबित नहीं हो पाई है।

Comments
English summary
Nirav Modi's lawyer Vijay Aggarwal says, Like 2G Scam & Bofors matter this case will also collapse
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X