क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bhojpuri: होली पर निरहुआ का Political Song वायरल, लगे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ का होली के मौके पर एक गाना रिलीज हुआ है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस गाने ने यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा दिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाना रविवार को ही आया है और सोमवार तक इसे 9 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। निरहुआ होली पर पॉलिटिकल सॉन्ग 'सो सॉरी, होली में सूचना जारी बा (So Sorry Holi Mein Suchana Jaari Ba)' लेकर आए हैं, जो काफी चर्चा में बना हुआ है।

निरहुआ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पब्लिश

निरहुआ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पब्लिश

दरअसल गाने में निरहुआ और उनकी कोरस टीम के बीच गाने की प्रतियोगिता हो रही है। जहां कोरस टीम नेताओं को लेकर नारे लगा रही है, वहीं निरहुआ कह रहे हैं कि होली (Holi Geet 2020) में राजनीति क्यों लेकर आ रहे हैं। इस गाने को निरहुआ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है। निरहुआ के अलावा और भी भोजपुरी स्टार होली को लेकर गाने गा रहे हैं।

लगे जिंदाबाद के नारे

लगे जिंदाबाद के नारे

निरहुआ के इस गाने में राहुल गांधी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, लालू यादव, मायावती और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगे हैं। वहीं, गाने में जम्मू-कश्मीर और राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया गया है। बता दें, निरहुआ ने 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर-प्रदेश की 'आजमगढ़' सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गए थे।

गाने के टाइटल में लिखा, सो सॉरी

गाने के टाइटल में लिखा, सो सॉरी

गाने के टाइटल में लिखा गया है, सो सॉरी (so sorry), यानी बुरा ना मानो होली है। गाने के जरिए सामाजिक हालात पर कटाक्ष किया गया है। गाने में निरहुआ के भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने, खेसारी लाल यादव से उनको कमतर बताने, अखिलेश यादव, राहुल गांधी के नारे लगने जैसी कई व्यंगात्मक लाइनें हैं। कोरस वाले गाने में कहते हैं, 'होली में सूचना जारी बा मंदिर बने की तैयारी बा।' इसके बाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगते हैं।

'कोरस करने आए हैं तो कोरस करिए'

'कोरस करने आए हैं तो कोरस करिए'

निरहुआ फिर नाराज होते हुए कहते हैं, 'भाई साहब जो मैं गा रहा हूं वो गाइए ना। कोरस करने आए हैं तो कोरस करिए।' निरहुआ की ये बात सुनकर कोरस वाले कहते हैं, 'सुनो निरहू, तुम अपना गाओ हम अपना गाएंगे। समझे।' कोरस टीम निरहुआ को लेकर कहती है, 'अच्छा, आपका काम गाना बजाना है तो फिर आप राजनीति में क्यों आए?' इसके बाद निरहुआ इधर उधर देखने लगते हैं।

TikTok के नशे में पहले सांप के साथ चार लड़कों ने किया डांस, फिर मारकर जला दियाTikTok के नशे में पहले सांप के साथ चार लड़कों ने किया डांस, फिर मारकर जला दिया

English summary
nirahua bhojpuri political song viral on holi so sorry rahul gandhi narendra modi lalu yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X