क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Nipah Virus: केरल में एक और की मौत, 31 मई तक बंद की गई कालीकट यूनिवर्सिटी

अब तक निपाह वायरस से मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है। गुरुवार सुबह केरल में एक और शख्स ने इस वायपस के संपर्क में आने से अपनी जान गंवा दी। राज्य में वायरस का खौफ इस कदर फैल गया है कि सभी सार्वजनिक और सरकारी प्रोग्राम का अगले 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

Google Oneindia News

कोझिकोड। अब तक निपाह वायरस से मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है। गुरुवार सुबह केरल में एक और शख्स ने इस वायपस के संपर्क में आने से अपनी जान गंवा दी। राज्य में वायरस का खौफ इस कदर फैल गया है कि सभी सार्वजनिक और सरकारी प्रोग्राम का अगले 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं कोझिकोड की कालीकट यूनिवर्सिटी को भी 31 मई तक बंद कर दिया गया है और सभी परीक्षाओं कि तिथि आगे बढ़ा दी गई है। ये फैसला कोझिकोड में 31 मई तक कोई भी प्रोग्राम न करने के सरकारी फरमान के बाद लिया गया।

Nipa Virus

केरल में फैले निपाह वायरस से सभी तरह के सरकारी और सार्वजनिक प्रोग्राम को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। निपाह वायरस की चपेट में आने से केरल में ही अब तक 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को वालाचुकेट्टी मूसा नाम के एक शख्स की वायरस के संपर्क में आने से मौत हो गई। मूसा के बच्चे मोहम्मद सलिह और मोहम्मद सादिक की भी कुछ दिन पहले वायरस के कारण मौत हो गई थी। 17 मई को मूसा में वायरस के लक्षण दिखने के बाद भर्ती किया गया था, जिसके एक हफ्ते बाद उनकी मृत्यु हो गई।

केरल में निपाह वायरस से सबसे ज्यादा मौतें कोझिकोड में हुई हैं। कोझिकोड में अब तक 8 और मल्लपुरम में 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सरकार ने आदेश दिया है कि कोझिकोड में अगले कुछ दिनों तक किसी भी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम न रखा जाए। इसके बाद शहर में सभी तरह के प्रोग्राम पर 31 मई तक रोक लगा दी गई है और कालीकट यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं टाल कर उसे बंद कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसरल डॉ. मोहम्मद बशीर ने कहा, 'ये एक गंभीर मामला है। इसलिए हम छात्रों और टीचरों को लेकर कोई रिस्क नहीं ले सकते। एक बार हालातों पर काबू पा लिया जाए तो परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी।'

कालीकट यूनिवर्सिटी की पीजी प्रवेश परीक्षा 25 और 26 मई को होनी थी, लेकिन अब उसे 9 और 10 जून तक के लिए टाल दिया गया है। ये खतरनाक वायरल अब केरल के पड़ोसी राज्यों में भी फैलना शुरू हो गया है।

निपाह वायरस मनुष्यों के संक्रमित सुअर, चमगादड़ या अन्य संक्रमित जीवों से संपर्क में आने से फैलता है। यह वायरस एन्सेफलाइटिस का कारण बनता है। यह इंफेक्‍शन फ्रूट बैट्स के जरिए लोगों में फैलता है। इससे पीड़ित मनुष्य को इस इन्सेफलेटिक सिंड्रोम के रूप में तेज संक्रमण बुखार, सिरदर्द, मानसिक भ्रम, विचलन, कोमा और आखिर में मौत होने के लक्षण नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: Nipah Virus से जान गंवाने वाली नर्स के परिवार को मिली सरकारी मदद, पति को लिखी थी भावुक चिट्ठी

Comments
English summary
Nipah Virus Outbreak: One More Person Died In Kerala, Calicut University To Be Shut Till 31st May.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X