क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Nipah Virus से जान गंवाने वाली नर्स के परिवार को मिली सरकारी मदद, पति को लिखी थी भावुक चिट्ठी

खतरनाक निपाह वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुकी नर्स लिनी पुत्थुसेरी के परिवार को सरकार ने मदद देने का वादा किया है। केरल कैबिनेट ने लिनी के पति को सरकारी नौकरी और दोनों बच्चों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

Google Oneindia News
Nipah Virus

तिरुवनंतपुरम। खतरनाक निपाह वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुकी नर्स लिनी पुत्थुसेरी के परिवार को सरकार ने मदद देने का वादा किया है। केरल कैबिनेट ने लिनी के पति को सरकारी नौकरी और दोनों बच्चों को मुआवजा देने की घोषणा की है। बता दें कि लिनी केरल के एक अस्पताल में निपाह वायरस की चपेट में आए लोगों की देखभाल कर रहीं थीं, जब वो खुद इसके संपर्क में आ गईं। इसके बावजूद उन्होंने अपना कर्तव्य नहीं छोड़ा और मरीजों की सेवा करती रहीं। आखिरी वक्त में पति को लिखा उनका खत भी खूब वायरल हो रहा है।

लिनी पुत्थुसेरी के पति को मिलेगी सरकारी नौकरी

लिनी पुत्थुसेरी के पति को मिलेगी सरकारी नौकरी

केरल की नर्स लिनी पुत्थुसेरी, जिनकी मरीजों का इलाज करते हुए निपाह वायरस के संपर्क में आने से मृत्यु हो गई, उनके परिवार को सरकार ने मदद देने का वादा किया है। केरल कैबिनेट ने घोषणा की है कि लिनी के पति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही उनके दोनों बच्चों को मुआवजा भी दिया जाएगा। उनके दो बेटे हैं, केरल सरकार दोनों बच्चों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी। सरकार ने बाकी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

लोगों की देखभाल कर खुद आईं संपर्क में

जाते-जाते 31 वर्षीय नर्स लिनी पुत्थुसेरी अपने मेडिकल प्रोफेशन और सेवा भाव की बेहद खास मिसाल पेश कर गईं। निपाह वायरस से पीड़ित मरीजों की देखभाल कर रही लिनी को पता ही नहीं चला कि कब वो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गई। हालांकि जब उन्हें इसका पता चला तो भी उन्होंने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। उन्होंने मरीजों की सेवा के लिए अपने परिवार का त्याग कर दिया और बच्चों से आखिरी बार मुलाकात भी नहीं की। ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक ऐसे वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही थी जो बेहद खतरनाक था।

पति को लिखा भावुक खत हो गया वायरल

पति को लिखा भावुक खत हो गया वायरल

अपने कर्तव्यों के निर्वाह में व्यस्त लिनी की जैसे ही इस गंभीर वायरस की वजह से मौत हुई, तुरंत ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके परिवारवाले भी लिनी से आखिरी बार नहीं मिल सके। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कहीं वायरस का असर परिवार तक पहुंच जाए। उन्होंने आखिरी वक्त में अपने पति को एक खत भी लिखा था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने लिखा था, 'मैं लगभग अपनी राह पर हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं आप सबको देख पाउंगी। सॉरी, हमारे बच्चों की ठीक से देखभाल करना। उन्हें अपने साथ गल्फ (खाड़ी देश) ले जाना और उन्हें हमारे पिता की तरह बिल्कुल अकेले मत छोड़ना। ढेर सारा प्यार...'

ये भी पढ़ें: क्या है Nipah वायरस जिससे केरल में गई 10 लोगों की जान, जानिए इसके बारे में सब कुछ

Comments
English summary
Nipah Virus Outbreak: Kerala Cabinet To Give Government Job And Compensation To Nurse Lini Puthussery Family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X