क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निपाह वायरस से आपको बचा सकते हैं ये दो आसान उपाय, यहां जानिए सब कुछ

केरल में निपाह वारयस का कहर जारी है। इस खतरनाक वायरस से अब तक 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमित चमगादड़ या अन्य संक्रमित जीवों से फैलने वाले इस वायरस का तोड़ अब तक डॉक्टर भी नहीं निकाल पाए हैं, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इसके संक्रमण से बचा जा सकता है।

Google Oneindia News
Nipah Virus

नई दिल्ली। केरल में निपाह वारयस का कहर जारी है। इस खतरनाक वायरस से अब तक 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमित चमगादड़ या अन्य संक्रमित जीवों से फैलने वाले इस वायरस का तोड़ अब तक डॉक्टर भी नहीं निकाल पाए हैं, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इसके संक्रमण से बचा जा सकता है। जानिये किन दो तरीकों से आप बच सकते हैं-

संक्रमित सुअर, चमगादड़ से होता है निपाह

संक्रमित सुअर, चमगादड़ से होता है निपाह

निपाह वायरस मनुष्यों के संक्रमित सुअर, चमगादड़ या अन्य संक्रमित जीवों से संपर्क में आने से फैलता है। यह वायरस एन्सेफलाइटिस का कारण बनता है। यह इंफेक्‍शन फ्रूट बैट्स के जरिए लोगों में फैलता है। इससे पीड़ित मनुष्य को इस इन्सेफलेटिक सिंड्रोम के रूप में तेज संक्रमण बुखार, सिरदर्द, मानसिक भ्रम, विचलन, कोमा और आखिर में मौत होने के लक्षण नजर आते हैं।

समय-समय पर धोते रहें हाथ

समय-समय पर धोते रहें हाथ

मलेशिया में सबसे पहले इसके लक्षण दिखाई दिए थे जब एक व्यक्ति को इस वायरस ने चपेट में लिया और उसकी मौत हो गई थी, उसी गांव के नाम पर इसको निपाह नाम दिया गया। इस वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थलीय पशु स्वास्थ्य संहिता में लिस्टेड किया गया है। साल 2007 में पश्चिम बंगाल में भी इसके मरीज देखने को मिले थे।

खाने से पहले धो लें चीजें

खाने से पहले धो लें चीजें

निपाह वायरस इससे पीड़ित मरीज के संपर्क में आने से तुरंत फैलता है। इसलिए इससे जितना हो सके, उतना दूर रहने की कोशिश की जाए। निपाह वायरस से आप आसानी से दूर रह सकते हैं। इसके लिए जरूर है कि हाईजीन का ध्यान रखा जाए। अपने आसपास साफ-सफाई रखें और समय-समय पर हाथ धोते रहें। बिना हाथ धोए खाने की किसी चीज को न छुएं।

पकाकर खाएं खाना

पकाकर खाएं खाना

फल भी बिना धोए न खाएं। खाना बनाते समय सब्जियों को अच्छी तरह साफ कर लें और उन्हें अच्छे से पकाएं। कच्चा खाना बिल्कुल भी न खाएं। अगर संक्रमणित इलाके में जा रहे हैं तो मास्क का प्रयोग करें। खांसते वक्त अपना मुंह ठंक लें और फिर अपने हाथ ठीक से धो लें।

ये भी पढ़ें: Nipah Virus से जान गंवाने वाली नर्स के परिवार को मिली सरकारी मदद, पति को लिखी थी भावुक चिट्ठी

Comments
English summary
Nipah Virus Outbreak: Do These Two Simple Steps To Stop Nipah Virus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X