क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रहस्‍मयी कुआं, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, जानें Nipah Virus से जुड़े Update

Google Oneindia News

नई दिल्लीः Nipah Virus से केरल में दो सप्ताह में करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस के बारे में अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। इस वायरस की सच्चाई क्या है ये तो जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। लेकिन वायरस के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआत एक कुएं से हुई थी। केरल के कोझीकोड जिले में कुएं की जांच के लिए दिल्ली से टीम भेजी गई है।

Nipah Virus Linked To A Kerala Well With Many Bats

Nipah Virus के बारे में कहा जा रहा है कि केरल में ये वायरस पानी के कुएं, चमगादड़ के खाए फलों और ताड़ी के जरिए फैला। हाल ही में कुएं से कई मरे हुए चमगादड़ मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत Nipah Virus के संपर्क में आने से हुई है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के मुताबिक चमगादड़ से फैलने वाले इस वायरल से कई लोगों की मौत हो गई। Nipah Virus में मारे गए लोगों में 62 साल के वालाचेकुट्टी मूसा के दो बेटे भी हैं। मूसा के परिवार के तीन लोग Nipah Virus के संपर्क में आने से मर गए। मरने वालों में मूसा के दो बेटे मोहम्मद सलियाह (28), मोहम्मद सादिक (26) और उनके भाई की पत्नी मारियामा(50) की जान चली गई।

इन लोगों का कई दिनों तक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इन लोगों का इलाज करने वाली नर्स लिनी पुत्थुसेरी भी Nipah Virus के संपर्क में आ गई और उनकी मौत गई। खुद Nipah Virus के संपर्क में आने के बाद भी लिनी पुत्थुसेरी ने अपना कर्तव्य नहीं छोड़ा।

आखिरी वक्त में नर्स लिनी पुत्थुसेरी द्वारा लिखा गया खत खूब वायरल हो रहा है। लिनी पुत्थुसेरी ने लिखा था, 'मैं लगभग अपनी राह पर हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं आप सबको देख पाउंगी। सॉरी, हमारे बच्चों की ठीक से देखभाल करना। उन्हें अपने साथ गल्फ (खाड़ी देश) ले जाना और उन्हें हमारे पिता की तरह बिल्कुल अकेले मत छोड़ना। ढेर सारा प्यार...'

Nipah Virus के संपर्क में आने के बाद भी लिनी पुत्थुसेरी ने अपना कर्तव्य नहीं छोड़ा, इसके लिए केरल सरकार ने उनके परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की। केरल सरकार दोनों बच्चों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें- रेसिंग के दौरान बाइक से लगाई ऐसी छलांग, बच गई जिंदगी, इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा यह VIDEO

Comments
English summary
Nipah Virus Linked To A Kerala Well With "Many Bats"
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X