क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लद्दाख के लिए भेजे गए लाखों रुपये के तारकोल चोरी कर बेचने के आरोप में दो जूनियर इंजीनियर समेत नौ लोग गिरफ्तार

लद्दाख के लिए भेजे गए लाखों के तारकोल चोरी कर बेचने के आरोप में दो जूनियर इंजीनियर समेत नौ लोग गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सीमा सड़क संगठन के इंजीनियरिंग विंग GREF के दो जूनियर इंजीनियर समेत नौ लोग चोरी से तारकोल बेच रहे थे। पुलिस ने इन दो जूनियर इंजीनियर समेत नौ लोगों को लद्दाख में सड़क निर्माण के लिए भेजे जा रहे बिटुमेन यानी कि डामर और सड़क निर्माण संबंधी सामग्री को चोरी करने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

leh

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सीमा सड़क संगठन इंजीनियरिंग विंग जीआरईएफ के दो जूनियर इंजीनियर, और नौ अन्य को लद्दाख के लिए सरकारी बिटुमेन आपूर्ति चोरी करने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि बुधवार और गुरुवार की रात को लेह जिले में छापेमारी के दौरान 36 लाख रुपये के 480 बैरल बिटुमेन जब्त किए गए थे।
उन्होंने बताया कि लेह पुलिस स्टेशन की गश्ती दल द्वारा आठ संदिग्ध ट्रकों को पकड़ने और एक क्लसटर प्‍लांट को चुराने वाले थे जिस पर सतर्क होने के बाद छापे मारे गए। पुलिस गश्ती इकाई ने पाया कि प्रत्येक ट्रक 60 बैरल कोलतार ले जा रहा था और उन्हें क्रशर प्लांट में अवैध रूप से उतारा जा रहा था। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों के पास बरामद किए गए चालान वाउचर की जांज और आगे की पूछताछ में पाया गया कि ये बिटुमिन बैरल गैरीसन रिजर्व इंजीनियर्स फोर्स, लद्दाख के थे, और कहीं और उतारने के लिए नहीं थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन लेह में जीआरईएफ के दो जेई सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और सरकारी आपूर्ति को कथित रूप से चोरी करने और अवैध रूप से बेचने के लिए उनके खिलाफ जांच की गई। क्रशर प्लांट के मालिक और आठ ड्राइवरों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया और वे लेह पुलिस स्टेशन में हिरासत में हैं।

मिलिए महाकाल मंदिर की उस लेडी सिंघम से जिसकी सूक्ष-बूझ से पकड़ा गया शातिर गैंगस्टर विकास दूबे,जानें कहानीमिलिए महाकाल मंदिर की उस लेडी सिंघम से जिसकी सूक्ष-बूझ से पकड़ा गया शातिर गैंगस्टर विकास दूबे,जानें कहानी

Comments
English summary
Nine people arrested, including two junior engineers, arrested for allegedly stealing and selling government bitumen supply meant for Ladakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X