क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोएडा में 3 सेक्स वर्कर के साथ 9 लोगों ने किया गैंगरेप, दिल्ली से सौदा कर लाए थे

दिल्ली से सौदा कर नोएडा लाई गईं 3 सेक्स वर्कर्स के साथ फार्म हाउस में 9 लोगों ने किया गैंगरेप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्स वर्कर्स के साथ गैंगरेप का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक फार्म हाउस के अंदर दिल्ली से लाई गई तीन सेक्स वर्कर्स के साथ 9 लोगों ने गैंगरेप किया। इन लोगों के चंगुल से किसी तरह निकलने के बाद सेक्स वर्कर्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इनमें से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में से ज्यादातर निजी सुरक्षा गार्ड हैं, जबकि एक युवक कैब चलाता है। दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं। जिस फार्म हाउस में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया, पुलिस ने उसे भी सील कर दिया है।

लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन से लाई गईं सेक्स वर्कर्स

लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन से लाई गईं सेक्स वर्कर्स

पुलिस को दी गई शिकायत में तीनों पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वो मंगलवार रात को दिल्ली के लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन पर ग्राहक का इतंजार कर रहीं थी। इसी दौरान रात के करीब 11:30 बजे सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कैब में सवार दो लोग वहां पहुंचे और उनसे चलने के लिए बात करने लगे। सौदा तय होने के बाद ये दोनों उन तीन सेक्स वर्कर्स को नोएडा ले आए। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 'दो आरोपियों ने इन महिलाओं से प्रति ग्राहक 3000 रुपए में सौदा तय किया था। इसके बाद तीनों महिलाओं से कहा गया कि उन्हें नोएडा सेक्टर 18 में चलना होगा, जहां दो और लोग भी हैं। इन महिलाओं को 3600 रुपए एडवांस के तौर पर दे दिए गए।'

ये भी पढ़ें- फिल्म अभिनेत्री माही गिल पर हुआ जानलेवा हमला, गुंडों ने की बदतमीजी और हाथापाई, सामने आया Videoये भी पढ़ें- फिल्म अभिनेत्री माही गिल पर हुआ जानलेवा हमला, गुंडों ने की बदतमीजी और हाथापाई, सामने आया Video

प्रति ग्राहक 3000 रुपए में सौदा

प्रति ग्राहक 3000 रुपए में सौदा

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया, 'इसके बाद दोनों आरोपी इन महिलाओं को सेक्टर 18 ले जाने के बजाय नोएडा के सेक्टर 135 स्थित एक फॉर्म हाउस में ले गए। फॉर्म हाउस के अंदर सात और लोग पहले से मौजूद थे। इतने सारे लोगों को देखकर तीनों महिलाएं घबरा गईं और उन्होंने उन्हें वापस दिल्ली छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद फॉर्म हाउस में मौजदू 9 लोगों ने बारी-बारी से इन तीनों महिलाओं के साथ गैंगरेप किया। वारदात के बाद पीड़ित महिलाओं के कहने पर उनमें से एक आरोपी उन्हें अपनी गाड़ी से मेन रोड के पास छोड़कर चला गया। इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी।'

फार्म हाउस के अंदर मौजूद थे 7 लोग

फार्म हाउस के अंदर मौजूद थे 7 लोग

एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक, 'सूचना मिलने के तुरंत बाद एक्सप्रेसवे पुलिस स्टेशन के अधिकारी महिलाओं तक पहुंचे और उनकी शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी (गैंगरेप) और 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज किया। महिलाओं ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी लोगों ने तीनों की पिटाई भी की थी। इसके अलावा आरोपियों ने जो पैसे उन्हें एडवांस के तौर पर दिए थे, उन पैसों को भी छीन लिया। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की निशानदेही पर फार्महाउस पहुंचकर 9 में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं।

पुलिस ने फार्म हाउस को सील किया

पुलिस ने फार्म हाउस को सील किया

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान यूपी के रायबरेली के रहने वाले अखिलेश यादव, लवलेश यादव, भोला यादव, अंजन यादव, राजेश यादव, हरदोई के सतीश पाल और शाहजहांपुर के राजकुमार मौर्य के रूप में हुई है। इनके अलावा रायबरेली का ही रहने वाले कैब ड्राइवर मुलायम सिंह और बाराबंकी का रहने वाला पंकज उर्फ बाउंसर अभी फरार चल रहा है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक लवलेश यादव, फार्म हाउस में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। यह फार्म हाउस दिल्ली में मोटर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी का है। पुलिस ने इस फार्म हाउस को सील कर दिया है।

ये भी पढ़ें- ईस्‍टर्न आर्मी कमांड के कोलकाता स्थित हेडक्‍वार्ट्स पर नाबालिग बच्‍ची के साथ रेप

Comments
English summary
Nine Men Gangrapes Three Delhi Prostitutes At Noida.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X