9 दिन तक जिंदगी की जंग लड़कर हार गई 14 साल की गैंगरेप पीड़िता
नई दिल्ली। गैंगरेप के दर्द को झेलने के बाद 9 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ रही 14 साल की स्कूली छात्रा आखिरकार ये जंग हार गई और उसकी मौत हो गई। 14 दिसंबर को घर के पास की हैवानों ने उसे अपने हवस का शिकार बनाया और बच्ची के साथ दरिंदगी की हद को पार कर दी। गंभीर हालत में उसे असम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां 9 दिनों तक इलाज चला, लेकिन आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गई।

आपको बता दें कि घटना के 9 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने अब तक इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 14 दिसंबर को आरोपियों ने लड़की को उसके घर से उस वक्त किडनैप किया जब वो अपने घर में अकेली थी।
उसे किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप किया गया और उसे गंभीर हालत में उसके घर के बाहर फेंक कर आरोपी फरार हो गए। 15 दिसंबर को पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां 9 दिनों तक उसका इलाज चला, लेकिन आखिरकार उसकी मौत हो गई।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!