क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाजियाबाद के निकेश अरोड़ा बने इस दिग्गज कंपनी के सीईओ, वेतन मिलेगा 858 करोड़ रुपये

दुनिया की सबसे बड़ी साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी पालो ऑल्टो ने भारतीय निकेश अरोड़ा को कंपनी का सीईओ बनाया है। इस पद के लिए निकेश को पूरे 858 करोड़ का पैकेज मिल रहा है। इस कंपनी के सीईओ बनते ही निकेश टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ बन गए हैं।

Google Oneindia News
Nikesh Arora

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी पालो ऑल्टो ने भारतीय निकेश अरोड़ा को कंपनी का सीईओ बनाया है। इस पद के लिए निकेश को पूरे 858 करोड़ का पैकेज मिल रहा है। इस कंपनी के सीईओ बनते ही निकेश टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ बन गए हैं। निकेश इससे पहले सॉफ्टबैंक और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों में काम कर चुके हैं।

गाजियाबाद में हुआ है निकेश का जन्म

गाजियाबाद में हुआ है निकेश का जन्म

गाजियाबाद में जन्में निकेश अरोड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले शख्स बन गए हैं। निकेश को साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी पालो ऑल्टो ने अपना सीईओ बनाया है और इस पद पर उन्हें 858 करोड़ का वेतन मिलेगा। इससे पहले सॉफ्टबैंक और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों में काम कर चुके निकेश मार्क लाफलिन की जगह लेंगे। कंपनी के मौजूदा सीईओ और चेयरमैन मार्क सेंट्रल बोर्ड के वाइस चेयरमैन बन गए हैं। निकेश को करोड़ों की ये सैलरी कई हिस्सों में मिलेगी।

858 करोड़ मिलेगा वेतन

858 करोड़ मिलेगा वेतन

निकेश का सलाना वेतन 6.7 करोड़ रुपये का होगा और इतना ही उन्हें बोनस मिला करेगा। इसके अलावा उन्हें 268 करोड़ रुपये के शेयर दिए गए हैं, जिन्हें वो आने वाले सात सालों तक नहीं बेच पाएंगे। निकेश की स्ट्रैटेजी से अगर कंपनी को 300 फीसदी तक का मुनाफा होता है तो उन्हें 442 करोड़ रुपये और दिए जाएंगे। इसके साथ ही निकेश अपने पैसे से कंपनी के 134 करोड़ रुपये के शेयर को खरीद सकते हैं। इन शेयर्स को भी निकेश सात सालों तक नहीं बेच पाएंगे।

सॉफ्टबैंक और गूगल में कर चुके हैं काम

सॉफ्टबैंक और गूगल में कर चुके हैं काम

निकेश अरोड़ा का नाम दुनिया के दिग्गजों में किया जाता है। इससे पहले निकेश जापान की निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक के सीईओ थे। इस कंपनी को उन्होंने साल 2014 में ज्वाइन किया था। 50 साल के निकेश ने इस कंपनी में दो साल तक काम किया और इसके बदले कंपनी ने उन्हें 1946 करोड़ रुपये वेतन दिया। सॉफ्टबैंक से पहले निकेश गूगल में कार्यरत थे। उन्हें साल 2004 से साल 2010 तक गूगल में काम किया था।

English summary
Nikesh Arora Becomes The CEO of Palo Alto Networks With A Handsome Salary Of 858 Crores.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X