क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाकिर नाईक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं करेगा इंटरपोल

इंटरपोल ने जाकिर नाईक के वकील को पत्र लिखकर बताया है कि सबूत के अभाव में जाकिर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के आग्रह को रद्द कर दिया गया है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय एजेंसियों को इंटरपोल ने बड़ा झटका दिया है। इंटरपोल ने विवादित इस्लामिक प्रचारक डॉक्टर जाकिर नाईक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया है। इंटरपोल के इस फैसले पर जाकिर नाईक ने खुशी जताते हुए कहा है, 'मुझे ज्यादा खुशी होती अगर भारतीय एजेंसियां भी मुझे आरोपों से मुक्त कर देतीं। वो दिन जल्द ही आएगा।' वहीं सीबीआई ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। एनआईए ने फिर से इंटरपोल को नया आवेदन देने की बात कही है।

जाकिर नाईक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं करेगा इंटरपोल

इंटरपोल ने जाकिर नाईक के वकील को पत्र लिखकर बताया है कि सबूत के अभाव में जाकिर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के आग्रह को रद्द कर दिया गया है। भारतीय एजेंसियों ने जाकिर के प्रत्यर्पण हेतु इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की गुजारिश की थी, ताकि उसे भारत लाया जा सके। बता दें कि भारतीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक आतंकी घटना में जाकिर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

NIA ने जाकिर पर देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है। आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए देश छोड़ने वाले भारतीय युवकों ने भी भारतीय एजेंसियों को बताया था कि वे जाकिर के भाषण से प्रभावित थे। जाकिर नाईक के पीस टीवी को कई देशों में बैन किया गया है।

कुछ महीनों पहले टेरर फंडिंग समेत तमाम मामलों में आरोपी और विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को लेकर मलेशिया सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया था। मलेशिया की सरकार ने कहा था कि अगर भारत की तरफ से नाइक के प्रत्यर्पण के लिए आवेदन आता है तो उसको भारत के हाथों सौंप दिया जाएगा। मलेशिया सरकार ने कहा है कि ट्रीटी के तहत भारत की ओर से आवेदन मिलना जरुरी है। मलेशिया की सरकार ने संसद में माना है कि भारत से भाग कर जाकिर नाइक उनके ही देश में है।हाल ही में उसे मलेशिया की एक मस्जिद में देखे जाने की खबरें भी सामने आई थीं। मलेशिया के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने कहा कि भारत से प्रत्यर्पण का आवेदन मिलने पर जाकिर नाइक को सौंप दिया जाएगा। हमीदी ने मलेशियाई संसद में जाकिर नाइक को लेकर उठे सवालों पर कहा कि अभी तक भारत की तरफ से प्रत्यर्पण का कोई आवेदन नहीं मिला है। लेकिन अगर म्यूचुअल लीगल असिस्टेन्स ट्रीटी के तहत भारत की ओर से आवेदन मिला तो जाकिर को प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा।

Comments
English summary
NIA's request for Red Notice against ZakirNaik was not accepted by Interpol
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X