क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनूठी पहल, हनीमून पर इस कपल ने समुद्र किनारे से साफ किया 600 किलो कचरा, जानें खास वजह

हनीमून पर इस कपल ने समु्द्र किनारे से साफ किया 600 किलो कचरा,जानें वजह

Google Oneindia News

बेंगलुरु। शादी के बाद हनीमून को लेकर हर नया जोड़ा पहले से ही बड़ी-बड़ी प्‍लानिंग करता हैं। नवविवाहित जोड़े अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए विदेश जाते हैं, बर्फ से ढके पहाड़ो या सुंदर वादियों में जाते हैं। हर शख्‍स अपनी शादी के बाद ऐसे ही सुकून भरे हनीमून पर जाना चाहता है लेकिन कर्नाटक के एक नवविवाहित जोड़े ने अपने हनीमून पर ऐसी अनूठी पहल की है कि सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

हनीमून पर कर्नाटक के इस नवविवाहित जोड़े ने की ये पहल

हनीमून पर कर्नाटक के इस नवविवाहित जोड़े ने की ये पहल

ये नया नवेला वैवाहिक जोड़ा कर्नाटक का है जिसने अपने हनीमून पर लोगों को जागरूक करने के लिए समंदर के बीच की सफाई करने की ठानी। अपने हनीमून पर अनोखा काम करने वाले ये नया नवेला जोड़ा अनुदीप हेगड़े और मिनुशा कांचा है। उन्‍होंने हनीमून पर कही छुट्टी पर जाने के बजाय अपने हनीमून पर एक समुद्र तट को साफ करने का फैसला किया।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

 ऐसे मिली इस नेक काम की प्रेरणा

ऐसे मिली इस नेक काम की प्रेरणा

कर्नाटक के बंदुर में पड़ने वाले सोमेश्‍वरा समुद्र बीच पर ये दोनों पहले भी घुमने जाया करते थे। तब उन्‍होंने देखा कि वहां आने वाले लोग इस बीच पर कूड़ा फेंककर चले जाते हैं। समुद्र बीच पर शराब की बोतल, पॉलीथीन, चप्‍पल जूते, कपड़े, समान के रैपर से पूरा बीच पटा पड़ा था। अनुदीप ने हनीमून पर कहीं बाहर जाने की जगह उन्‍होंने अपना ये समय प्रकृति की रक्षा करने की समर्पित करने की ठानी और अपना हनीमून का समय बीच को क्लीन करने का मन बनाया और इस कोरोना काल में इसे क्‍लीन करने में जुट गए।

Big-Boss 14 के घर में जल्‍द राखी सावंत खोलेंगी अपनी सीक्रेट शादी का राजBig-Boss 14 के घर में जल्‍द राखी सावंत खोलेंगी अपनी सीक्रेट शादी का राज

समुद्र किनारे से निकाला 600 किलो कचरा

समुद्र किनारे से निकाला 600 किलो कचरा


अनुदीप को समुद्र तट की सफाई और उसी के लिए एक जुनून का पिछला अनुभव है। एक बार जब दंपति पहल पर सहमत हो गए, तो उन्होंने अपनी ज़रूरत का बुनियादी सामान खरीदा, जैसे दस्ताने, कचरा बैग आदि। उन्‍होंने 27 नवंबर से 5 दिसंबर 2020 के समय में बीच में 600 किलो समंदर किनारे से कचरा एकत्र किया और उसे पंचायत कर्मचारी के माध्‍यम से हटवाया।

जारी रखना चाहते हैं ये अभियान

अनुदीप ने कहा कि भले ही हम अकेले हैं लेकिन उन्होंने आशा नहीं खोई और बिना रुके काम किया। कुछ दिनों के बाद, एक दर्जन से अधिक युवा सफाई में उनके साथ जोड़े में शामिल हुए। उनके द्वारा एकत्र किए गए कचरे को स्थानीय पंचायत श्रमिकों द्वारा ले जाया जा रहा है। दोनों क्षेत्र में जैविक और समुद्री संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना चाहते हैं। वे सफाई अभियान भी जारी रखना चाहते हैं।

मिलिए लद्दाखी Stanzin Padma से जिन्‍होंने अपनी जान पर खेल कर बचाई सियाचिन में जवानों की जिंदगीमिलिए लद्दाखी Stanzin Padma से जिन्‍होंने अपनी जान पर खेल कर बचाई सियाचिन में जवानों की जिंदगी

Comments
English summary
Unique initiative, this couple cleaned 600 kg of garbage from the sea shore on honeymoon after marriage, know the reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X