क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कहां रखा है परमाणु बम का बटन, शपथ से पहले ही जानेंगे रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति को तीनों सेनाओं का कमांडर माना जाता है। ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है जब नए राष्ट्रपति को आंतरिक सुरक्षा के संबंध में जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सभी को देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण का इंतजार है। 24 जुलाई को वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। 25 जुलाई को रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण से पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को देश की आंतरिक सुरक्षा के हालात की जानकारी दी जाएगी।

25 को शपथ लेंगे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति

22 जुलाई रामनाथ कोविंद के साथ एनएसए और आर्मी चीफ की खास मुलाकात

22 जुलाई रामनाथ कोविंद के साथ एनएसए और आर्मी चीफ की खास मुलाकात

राष्ट्रपति को तीनों सेनाओं का प्रमुख माना जाता है। ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है जब नए राष्ट्रपति को आंतरिक सुरक्षा के संबंध में जानकारी मुहैया कराई जाएगी। हालांकि इस बार मामला इसलिए अलग है क्योंकि रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, इससे पहले 22 जुलाई को ही उन्हें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के तौर पर सैन्य स्थिति, आपात स्थिति में किए गए इंतजामों की जानकारी दी जाएगी।

Recommended Video

PM Modi ने President Kovind को खिलाया लडडू । वनइंडिया हिंदी
आंतरिक सुरक्षा को लेकर दी जाएगी खास जानकारी

आंतरिक सुरक्षा को लेकर दी जाएगी खास जानकारी

बताया जा रहा है कि 22 जुलाई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत उनसे मुलाकात करेंगे और पूरी जानकारी से अवगत कराएंगे। इसी दिन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को परमाणु बम का बटन कहां रखा है इस बात की भी जानकारी दी जाएगी। यानी शपथ ग्रहण से पहले रामनाथ कोविंद को ये जानकारी मिल जाएगी की परमाणु बम का बटन कहां है।

25 जुलाई को क्या रहेगा कार्यक्रम

25 जुलाई को क्या रहेगा कार्यक्रम

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शपथ ग्रहण 25 जुलाई को होगा। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह करीब सवा दस बजे अपने आवास 10 अकबर रोड से निकलेंगे। राष्ट्रपति के मिलिट्री सेक्रेट्री मेजर जनरल अनिल खोसला उन्हें राष्ट्रपति भवन ले जाएंगे। वहां उनकी विदा ले रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात होगी। ये बेहद गुप्त मीटिंग होगी, जिसमें विदा ले रहे प्रणब मुखर्जी भावी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से रक्षा, विदेश और वित्त से जुड़ी नीतियों का जानकारी देंगे।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ

मुलाकात के बाद रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी संसद के सेंट्रल हॉल के लिए रवाना होंगे। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन उनकी अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे। इसके बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया नए राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। बता दें कि 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आए जिसमें एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने करीब 66 फीसदी वोट हासिल करके शानदार जीत दर्ज की। वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के पक्ष में करीब 34 फीसदी वोट पड़े।

Comments
English summary
newly elected President Ramnath Kovind meet with NSA and army chief, know about neuclear bomb.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X