क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्यूजीलैंड: भारतीय यात्री के हिंदी बोलने पर गाली देने लगी लड़की, कंडक्टर ने ट्रेन से नीचे उतारा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ट्रेन में सहयात्री के हिंदी में बात करने पर एक लड़की इस कदर भड़क गई कि उसने यात्री को गालियां देना शुरू कर दिया। न्यूजीलैंड के शहर वेलिंगटन से अपर हट इलाके के मेटलिंक ट्रेन चलती है। इसी ट्रेन में एक भारतीय मूल का नागरिक अपनी पत्नी से फोन पर हिंदी में बात कर रहा था। तभी बगल में बैठी युवती नाराज हो गई और युवक को गालियां देने लगी। इस खबर की जानकारी ट्रेन के कंडक्टर को हुई तो उसने लड़की को ट्रेन से उतर जाने को कहा।

'अपने देश वापस जाओ, यहां वह भाषा मत बोलो'

'अपने देश वापस जाओ, यहां वह भाषा मत बोलो'

सहयात्री के हिंदी बोलने पर झल्लाई लड़की ने गाली देते हुए कहा, 'अपने देश वापस जाओ, यहां वह भाषा मत बोलो', इसके बाद आसपास के यात्रियों ने लड़की के इस अजीबोगरीब बर्ताव की जानकारी ट्रेन के कंडक्टर जेजे फिलिप को दे दी। शिकायत मिलने पर कंडक्टर ने लड़की को कई बार चेतावनी दी लेकिन उसका गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था। इस पर कंडक्टर ने लड़की को तुरंत ट्रेन से उतर जाने को कह दिया। लेकिन वह लड़की ट्रेन से उतरने को राजी नहीं थी।

ये भी पढ़ें: पहलू खान लिंचिंग केस में अलवर कोर्ट आज सुना सकता है फैसलाये भी पढ़ें: पहलू खान लिंचिंग केस में अलवर कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

कंडक्टर ने लड़की को ट्रेन से उतारा

कंडक्टर ने लड़की को ट्रेन से उतारा

इसके बाद कंडक्टर ने पुलिस बुलाने की धमकी दी, तब जाकर वह लड़की ट्रेन से उतरी। इस घटना के बाद लोग कंडक्टर की तारीफ कर रहे हैं। वेलिंगटन के मेयर जस्टिन लेस्टर ने भी महिला कंडक्टर की तारीफ की है। इतना ही नहीं, इस कंडक्टर को शहर का सिविक सेफ्टी अवार्ड देने की घोषणा भी की गई है।

महिला कंडक्टर की हो रही तारीफ

महिला कंडक्टर की हो रही तारीफ

पूरे मामले पर जेजे फिलिप का कहना है कि हम न्यूजीलैंड में इस तरह के व्यवहार को अनुमति नहीं दे सकते हैं। महिला कंडक्टर ने कहा कि यहां सभी का सम्मान किया जाता है और इस तरह के व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है। जेजे फिलिप ने कहा कि वह (भारतीय मूल का नागरिक) यात्री अपने किसी दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से अपनी भाषा में बात कर रहा था जबकि लड़की अनावश्यक रूप से उसपर चिल्लाने लगी और गालियां देने लगी।

Comments
English summary
new zealand: conductor asks girl to get off the train after she abuses indian passenger speaking in hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X