क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्राई ने दिया नए वर्ष का तोहफा, 130 रुपए में देखिए 200 टीवी चैनल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डीटीएच कनेक्शन के महंगे होने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। ट्राई ने नए साल का तोहफा देते हुए प्रसारण सेवाओं के लिए नई नियामकीय रूपरेखा को पेश किया है, जिसके मुताबिक ग्राहकों को अब महज 130 रुपए में 200 चैनल देखने को मिलेंगे, यानि अब उपभोक्ताओं को कम कीमत में अधिक चैनल देखने को मिलेंगे। नए नियमों के मुताबिक अब ब्रॉडकास्टर को 19 रुपए वाले चैनल बुके में नहीं देना हागा, उसे सिर्फ 12 रुपए वाले चैनल ही बुके में देना होगा। ट्राई ने चैनल के लिए कैरिज फीस को भी 4 लाख रुपए तय किया है।

Recommended Video

TRAI ने जारी की नई लिस्ट, अब 130 रुपए में देख सकेंगे 200 चैनल | वनइंडिया हिंदी
पहले मिलते थे सिर्फ 100 चैनल

पहले मिलते थे सिर्फ 100 चैनल

गौरतलब है कि अभी तक ग्राहकों को 130 रुपए में सिर्फ 100 फ्री टू एयर चैनल ही मिलते थे, जोकि टैक्स के बाद तकरीबन 154 रुपए का हो जाता था। इस पैकेज में 26 चैनल्स प्रसार भारती के होते थे। लेकिन नए नियम लागू होने के बाद 19 रुपए वाले चैनल बुके में नहीं दिए जा सकेंगे, उसकी जगह 12 रुपए की कीमत वाले चैनल ही बुके में दिए जा सकते हैँ। लिहाजा नए नियम के अनुसार अब 130 रुपए में 200 चैनल देखे जा सकते हैं। ट्राई ने निर्देश दिया है कि तमाम ब्रॉडकास्टर कंपनियों को 13 जनवरी तक यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपडेट करना होगा।

रेट लिस्ट अपडेट करने का आदेश

रेट लिस्ट अपडेट करने का आदेश

ट्राई के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक सभी चैनलों की रेट लिस्ट को फिर से अपडेट करना होगा, जिसके कि उपभोक्ता आसानी से अपना चैनल चुन सके। यह दरें 1 मार्च 2020 से लागू होंगी। खास बात यह है कि ट्राई ने फ्री टू एयर चैनलों के लिए दिए जाने वाले मासिक शुल्क को 130 रुपए तय कर दिया है, ऐसे में अब 130 रुपए अब 200 फ्री टू एयर चैनल देखने को मिलेंगे। साथ ही 12 रुपए से अधिक कीमत वाले सभी टीवी चैनल किसी भी बुके का हिस्सा नहीं हेंगे, इन चैलनों को ग्राहक अलग से ले सकते हैं।

अधिकतम शुल्क 130 रुपए

अधिकतम शुल्क 130 रुपए

तमाम प्रावधानों की समीक्षा के बाद ट्राई ने 200 चैनल के लिए अधिकतम एनसीएफ शुल्क (कर रहित) को कम करके 130 रुपए कर दिया है। साथ ही जिन चैनलों को अनिवार्य घोषित किया है उन्हें एनसीसएफ चैनलों की संख्या में नहीं गिना जाएगा। इसके अलावा ट्राई ने वितरण प्लेटफार्म परिचालकों को 6 महीने या उससे अधिक की अवधि के लिए सबक्रिप्शन पर रियायत देने की भी अनुमति दी है। साथ ही जिन घरों में एक से अधिक कनेक्शन हैं उन्हें दूसरे कनेक्शन में 40 फीसदी की छूट देने की बात ट्राई ने कही है। अभी तक दूसरे कनेक्शन पर समान शुल्क लिया जाता था।

Comments
English summary
New year gift of TRAI now watch 200 channels in just 130 rupees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X