क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब जालंधर और अमृतसर में भी मिलेंगे स्मार्ट चिप पासपोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जालंधर और अमृतसर में अब लोगों को चिप से लैस पासपोर्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। दोनों ही जगह पर अब लोगों को स्मार्ट चिप पासपोर्ट की सुविधा दी जाएगी। पासपोर्ट के आधुनिकीकरण के पहले चरण के तहत 12 पासपोर्ट ऑफिस में यह सुविधा शूरू की गई है। जिसमे अब जालंधर और अमृतसर भी जुड़ गए हैं। इस सुविधा के बाद अब पासपोर्ट में अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इन 12 पासपोर्ट ऑफिस के अलावा अब अगले चरण में यह सुविधाय चंडीगढ़, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरू, बरेली और भोपाल में स्मार्ट चिप पासपोर्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

तीन चरण में तैयार किए जाएंगे ये पासपोर्ट

तीन चरण में तैयार किए जाएंगे ये पासपोर्ट

दूसरे चरण में 13 पासपोर्ट ऑफिस में यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी, जबकि तीसरे चरण में 24 पासपोर्ट ऑफिस में यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि वह सभी 36 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में इसी वित्तीय वर्ष के भीतर स्मार्ट चिप पासपोर्ट की सुविधा को मुहैया कराए। इसके बाद यह सुविधा दूसरे देशों में स्थि तमाम दूतावास और काउंसलेट में भी मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि मौजूदा समय में पासपोर्ट सेंट्रल इंडियन पासपोर्ट प्रिंटिंग सिस्टम में लेमिनेटेड पासपोर्ट प्रिंट किया जाता है। यह दिल्ली स्थित पटिलाया हाउस में छापा जाता है और इसे तमाम दूतावास, काउंसलेट को पोस्ट के जरिए भेजा जाता है, जिसके बाद इन्हें आवेदकों को सौंपा जाता है।

इसे भी पढ़ें- जीन्स की वजह से बची शख्स की जान, समुद्र की तेज लहरों के बीच बिताए तीन घंटेइसे भी पढ़ें- जीन्स की वजह से बची शख्स की जान, समुद्र की तेज लहरों के बीच बिताए तीन घंटे

लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं

लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं

अब नए स्मार्ट चिप पासपोर्ट को छापने के लिए नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इनकॉर्पोरेटेड ने स्टैंडर्ड ट्रेडिंग कंपनी को यह सूचिबद्ध किया है जोकि इस तरह के प्रिंटर्स भेजेगी जिससे स्मार्ट चिप पासपोर्ट को छापा जाएगा। स्थानीय पासपोर्ट अधिकारी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि विदेश मंत्रालय नए पासपोर्ट को तैयार कर रही है, हालांकि पुरानी पासपोर्ट की बुकलेट भी वैद्य रहेगी। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, जब पासपोर्ट में बदलाव किया जाएगा तो उन्हें बदला हुआ पासपोर्ट भेजा जाएगा।

अप्रैल में शुरू होगी छपाई

अप्रैल में शुरू होगी छपाई

जानकारी के अनुसार नए स्मार्ट चिप पासपोर्ट की छपाई का काम अप्रैल माह के मध्य में शुरू हो सकती है। इस चिप में भी वही सुविधा होगी जोकि बुकलेट वाले पासपोर्ट में होती है, दोनों में ही एक जैसी ही जानकारी होगी। लेकिन स्मार्ट चिप पासपोर्ट काफी छोटा होगा और इसके कागज की गुणवत्ता बेहतर होगी। साथ ही इसके मुख्य पेज पर देश के ऐतिहासिक महत्ता की जगहों की तस्वीर छपी होगी।

इसे भी पढ़ें- नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई के लिए यूके ने भारत से मांगे दस्तावेज, नहीं मिला जवाब- सूत्रइसे भी पढ़ें- नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई के लिए यूके ने भारत से मांगे दस्तावेज, नहीं मिला जवाब- सूत्र

Comments
English summary
New smart Chip Passport to come up with enhanced security Amritsar and Jalandhar included.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X