क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पद संभालते ही एक्शन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अधिकारी-कर्मचारी दो शिफ्ट में करेंगे काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 09 जुलाई। मोदी सरकार के कैबिनेट फेरबदल के बाद अश्विनी वैष्णव को देश का नया रेल मंत्री नियुक्त किया गया है। देश के रेल मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद अश्विनी वैष्णव ने मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के काम करने के समय में फेरबदल किया है। उन्होंने स्टाफ को दो शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया है। अब रेल मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे और दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक की होगी।

Recommended Video

Modi Cabinet: Ashwini Vaishnav ने Ministry Of Railway में बदला काम का तरीका | वनइंडिया हिंदी
ashwini vaishnav

बता दें कि अश्विनी वैष्णव ओडिशा से राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें रेल मंत्रालय के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का भी जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही संचार मंत्रालय का भी अतिरिक्त जिम्मा अश्विनी वैष्णव को दिया गया है। ये दोनों मंत्रालय रविशंकर प्रसाद के पास थे। रविशंकर प्रसाद 2019 से संचार मंत्री के साथ 2016 से आईटी मंत्री थे, उन्होंने दोनों ही मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अश्विनी वैष्णव को ये जिम्मेदारी दी गई है।

गौर करने वाली बात है कि अश्विनी वैष्णव 1994 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी थे, इस दौरान उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभाली। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने में अश्विनी वैष्णव की अहम भूमिका रही है। अश्विनी वैष्णव ने पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई की है, जबकि आईआईटी कानपुर से एमटेक की डिग्री हासिल की है। वैष्णव ने दुनिया की बड़ी कंपनियों जनरल इलेक्ट्रिक और सीमेंस में भी काम किया है।

इसे भी पढ़ें- Fuel Rates: 4 मई से अब तक 38 बार बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए आज के रेटइसे भी पढ़ें- Fuel Rates: 4 मई से अब तक 38 बार बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए आज के रेट

मोदी कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा पिछले 67 साल में रेलवे सेक्टर में जबरदस्त काम हुआ है, मैं यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजन को आगे ले जाने का काम करूंगा। मैं तहे दिल से प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझमे यह भरोसा जताया और अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

Comments
English summary
New Railway Minister directs officials to work in two shifts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X