क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FTII के नए अध्यक्ष बने अनुपम खेर ने कहा, 'छात्रों के संग मिलकर काम करूंगा'

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए-नए चेयरमैन बने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि वो काम करने से पहले छात्रों से बात करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि वो इंस्टीट्यूट में अपने एक्टर होने का भार लेकर नहीं रहना चाहते और कोई भी काम या बदलाव करने से पहले छात्रों से जरूर पूछेंगे।

Google Oneindia News

पुणे। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए-नए चेयरमैन बने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि वो काम करने से पहले छात्रों से बात करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि वो इंस्टीट्यूट में अपने एक्टर होने का भार लेकर नहीं रहना चाहते और कोई भी काम या बदलाव करने से पहले छात्रों से जरूर पूछेंगे।

Anupam Kher

अनुपम खेर ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि छात्रों को सिनेमा के बारे में बताना और उन्हें इसके बारे में प्रेरित करना, सबसे ज्यादा जरूरी है। खेर छात्रों से अपने अनुभव और कहानियां बताएंगे, जिससे छात्रों को प्रेरणा मिल सके। खेर न केवल छात्रों को उनकी जीत के बारे में बताएंगे, बल्कि जिंदगी में मिली असफलता की भी कहानियां सुनाएंगे ताकि बच्चों को जिंदगी के अनुभव मिल सके।

अनुपम खेर ने कहा, 'मैं छात्रों को वो किस्से भी सुनाउंगा जब मैं मुंबई की सड़कों पर सोता था। हार-जीत जिंदगी का हिस्सा होती है। मैं इन्हीं से बना हूं।' एफटीआईआई के नए अध्यक्ष बनने के कुछ समय बाद ही अनुपम खेर ने छात्रों का दिल जीत लिया था। एक दिन वो इंस्टीट्यूट में अचानक पहुंच गए और वहां छात्रों के संग खाना खाया। उन्होंने छात्रों से कई मुद्दों पर बात भी की थी।

अनुपम खेर ने इंस्टीट्यूट में गजेंद्र चौहान की जगह ली है। गंजेंद्र चौहान का अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल काफी विदादस्पद रहा था। इसलिए उन्हें हटाकर सरकार ने अनुपम खेर को इस कुर्सी पर बैठा दिया। वो खुद भी एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सरकार का उन्हें अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला सही साबित होगा।

ये भी पढ़ें: विराट को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची अनुष्का, आखिर क्या है माजरा?

Comments
English summary
Newly appointed FTII Chairman Anupam Kher recently said in an interview that he will speak to students first and then they will work as a team.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X