क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में कारगर साबित हुई नई दवा, ये है नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक अस्पताल के डॉक्टरों ने आरएलएफ-100 नाम की नयी दवा का इस्तेमाल किया है, जिससे गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 के वे मरीज तेजी से स्वस्थ हुए जिन्हें सांस लेने में कठिनाई की शिकायत थी। इस दवा ने इन मरीजों पर बहुत अच्छे परिणाम दिखाए हैं और इनमें तेज रिकवरी देखने को मिली। इस दवा को एविप्टाडिल नाम से भी जाना जाता है। अमेरिकी प्रशासन ने आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए इस दवा को मंजूरी दे दी है।

New drug RLF 100 shows dramatic recovery in COVID 19 patients

ह्यूस्टन मेथडिस्ट अस्पताल ने इस दवा के इस्तेमाल से वेंटीलेटर वाले मरीजों के तेजी से स्वस्थ होने की जानकारी दी है। न्यूरोएक्स और रिलीफ थेराप्यूटिक्स ने मिलकर इस दवा को बनाया गया है। एविप्टाडिल वैसोएक्टिव इंटेस्टाइनल पॉलीपेप्टाइड का फॉर्म्यूलेशन है जो फेफड़े में बड़ी मात्रा में पाया जाता है जो की तरह के इनफ्लेमेटरी काइटोकाइंस को ब्लॉक करता है। दवा बनाने वाली कंपनी न्यूरोएक्स के अनुसार स्वतंत्र अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि एविप्टाडिल मानव फेफड़ों की कोशिकाओं और मोनोसाइट्स में सार्स कोरोना वायरस की कॉपी बनने से रोकता है।

रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 की चपेट में आया 54 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होने के बाद इस दवा के इस्तेमाल से चार दिन के भीतर वेंटीलेटर से हट गया। इसके अलावा 15 से अधिक मरीजों पर भी इलाज के ऐसे ही नतीजे देखे गए।न्यूरोएक्स के सीईओ जोनाथन जैविट ने कहा, अन्य किसी भी वायरल रोधी एजेंट ने वायरल संक्रमण से इतनी तेजी से उबरने की दर नहीं दिखाई।

उधर दवा कम्पनी लुपिन फार्मा ने बुधवार को कोविड-19 की दवा 'कोविहाल्ट' लॉन्च की। 'कोविहाल्ट' से कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस दवा में एंटी-वायरल ड्रग फेविपिराविर की ही डोज है। बाजार में इसकी एक गोली 49 रुपए में उपलब्ध होगी। कम्पनी के मुताबिक, दवा को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से अनुमति मिल गई है।

'जय श्रीराम' की जगह भूमि पूजन के बाद PM मोदी ने क्यों कहा-'जय सियाराम'?'जय श्रीराम' की जगह भूमि पूजन के बाद PM मोदी ने क्यों कहा-'जय सियाराम'?

Comments
English summary
New drug RLF 100 shows dramatic recovery in COVID 19 patients
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X