क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिरडी: साईं बाबा मंदिर में छोटे कपड़े पहनने की मनाही, ड्रेस कोड पर छिड़ा विवाद

Google Oneindia News

नई दिल्ली: हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने मंदिरों को खोलने की इजाजत दे दी थी। जिसके बाद शिरडी स्थित साईं बाबा के मंदिर को भी भक्तों के लिए खोल दिया गया। इस बीच मंदिर प्रशासन ने ड्रेस कोड को लेकर एक आदेश जारी किया। जिस पर विवाद बढ़ गया है। अब सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने इस नोटिस को लेकर मंदिर प्रशासन पर ही सवाल उठा दिए हैं।

भारतीय परिधान पहनकर आने की अपील

भारतीय परिधान पहनकर आने की अपील

दरअसल साईं बाबा मंदिर के प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां पर एक नोटिस लगाया है। जिसमें भक्तों से मंदिर में छोटे कपड़े नहीं पहनकर आने की अपील की गई है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक जो भक्त दर्शन करना चाहते हैं वो भारतीय परिधान में ही आएं। अभी तक मंदिर में किसी तरह का ड्रेस कोड नहीं था। श्रद्धालु अपनी मर्जी के कपड़े पहनकर दर्शन करते थे। अब इस नोटिस के बाद से वहां पर विवाद बढ़ गया है।

इस वजह से किया विरोध

इस वजह से किया विरोध

सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने मंदिर प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मंदिर प्रशासन ने 10 दिसंबर तक नोटिस नहीं हटाया, तो वो उसे खुद फाड़ देंगी। उनके मुताबिक अगर शिरडी मंदिर में ड्रेस कोड लागू हुआ तो अन्य मंदिरों में भी ऐसा होगा। इसके बाद वहां पर भारतीय परिधान किराए पर देने का चलन बढ़ेगा। ऐसे में दुकानदार भक्तों को लूटेंगे।

मंदिर प्रशासन ने भी दी सफाई

मंदिर प्रशासन ने भी दी सफाई

तृप्ति देसाई ने मंदिर के पुजारियों पर ही सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि नोटिस में छोटे कपड़ों को लेकर विस्तार से नहीं बताया गया है। छोटे कपड़े आप देखेंगे तो वहां के पुजारी भी अर्ध नग्न कपड़ों में रहते हैं, तो क्या मंदिर प्रशासन उनकी एंट्री भी मंदिर में रोक देगा। उन्होंने मंदिर प्रशासन को जल्द से जल्द नोटिस हटाने की चेतावनी दी है। वहीं मंदिर प्रशासन ने भी इस नोटिस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें लंबे वक्त से शिकायत मिल रहीं थी कि कुछ महिला श्रद्धालु छोटे कपड़े पहनकर मंदिर आ रहीं थी। जिस वजह से उन्होंने नोटिस लगाया, जिसमें भारतीय परिधान में ही मंदिर आने की अपील की गई है।

क्या है शिरडी में 3 साल से 'महिलाओं' के गायब होने का रहस्य क्या है शिरडी में 3 साल से 'महिलाओं' के गायब होने का रहस्य

Comments
English summary
new dress code in shirdi sai baba temple, Trupti Desai against order
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X