क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सावधान: आपके स्मार्टफोन पर खतरनाक वायरस का अटैक, चुरा रहे हैं आपके बैंक डिटेल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो सचेत हो जाएं। आपके मोबाइल फोन पर खतरनाक वायरस का अटैक हुआ है। ये मालवेयर आपके मोबाइल के जरिए आपके बैंक की गोपनीय जानकारी को चुरा रहा है। ये खुलासा किया गै ग्लोबल आईटी सिक्योरिटी फर्म Quick Heal ने । क्विक हील की रिपोर्ट के मुताबिक ये मालवेयर सोशल मीडिया के जरिए नोटिफिकेशन के तौर पर आते हैं और फिर आपके मोबाइल में आपके बैंकिंग डीटेल की चोरी करते हैं।

 आपके मोबाइल फोन पर वायरस अटैक

आपके मोबाइल फोन पर वायरस अटैक

Quick Heal की रिपोर्ट के मुताबिक ये वायरस यूजर के मोबाइल में घुसकर उसके गुप्त डेटा को चुरा है। ये वायरस खासकर बैंक डिटेल को चुरा लेते हैं। Quick Heal की रिपोर्ट के मुताबिक Android.Marcher.C और Android.Asacub.T ये दो ऐसे वायरस हैं जो मोबाइल फोन यूजर्स के फोन में सेंधमारी कर उनकी जानकारी चुरा रहे हैं।

 बैंकिंग ऐप के नोटिफिकेशन की नकल

बैंकिंग ऐप के नोटिफिकेशन की नकल

एक्सपर्ट के मुताबिक ये वायरस न केवल आपके सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर की निजी जानकारी को चुरा रहे हैं बल्कि वो बैंकिंग ऐप के नोटिफिकेशन की नकल करते हैं। ये वायरस administrative privileges के जरिए यूजर्स के संदेशों का एक्सेस हासिल कर लेते हैं।

 हैकर्स कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट खाली

हैकर्स कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट खाली

ये वायरस आपकी जानकारी हैकर्स तक पहुंचा रहे हैं। वो आपके बैंकिंग डीटेल के साथ-साथ आपके फोन पर आए OTP को भी हैकर्स को मुहैया करा देते हैं। ओटीपी की जानकारी मिलते ही हैकर्स आसानी से आपके आकाउंट को खाली कर सकता है। क्विक हील के सीटीओ, संजय कातकर के मुताबिक लोग अक्सर ऐप की जांच किए बिना थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लेते हैं। कई बार तो लोग एसएमएस या फिर ईमेल पर मिले लिंक से ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। यहीं से हैकर्स को उनके फोन में सेंधमारी करने का मौका मिल जाता है।

 कैसे बचें इस वायरस अटैक से

कैसे बचें इस वायरस अटैक से

  • सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक कभी भी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से कोई भी ऐप्स डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
  • एसएमएस और ईमेल पर मिले लिंक से ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
  • यूजर्स को 'Unknown Sources' को डिसेबल रखना चाहिए।
  • ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करने के पहले ऐप परमिशन चालू रखें।
  • मोबाइल फोन यूजर्स को Google Play Protect service चालू रखना चाहिए।
  • स्मार्टफोन यूजर्स को अपने फोन में मोबाइल सिक्योरिटी ऐप रखना चाहिए।

Comments
English summary
Two new sophisticated Android Banking trojan viruses are exploiting mobile users’ behaviour in India to gain access to their confidential data, global IT security firm Quick Heal warned on Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X